शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. धर्म-संसार
  2. व्रत-त्योहार
  3. अन्य त्योहार
  4. radha ji ki 8 sakhi

राधारानी की अष्टसखियां कौन थीं, पढ़ें रोचक जानकारी

राधारानी की अष्टसखियां कौन थीं, पढ़ें रोचक जानकारी - radha ji ki 8 sakhi
17 सितंबर 2018 भाद्रपद मास की शुक्ल पक्ष की अष्टमी तिथि को श्रीजी राधारानी का प्राकट्योत्सव है। श्रीराधारानी ने गोप वृषभानु एवं गोपी कीर्तिदा के यहां बरसाने में जन्म लिया था। ब्रज में ऐसा कहा जाता है कि भगवान कृष्ण की कृपा और श्रीधाम वृन्दावन में निवास श्रीजी राधारानी की अनुकंपा के बिना संभव नहीं है। 
 
योगेश्वर भगवान कृष्ण के सखाओं की भांति श्रीराधारानी की भी अनेक सखियां थीं। जिन्हें सखी, नित्यसखी, प्राणसखी व प्रियसखी कहा जाता है किन्तु इनके अतिरिक्त श्रीजी राधारानी की आठ सखियां थीं जो "अष्टसखी" के नाम से सुविख्यात थीं। 
 
जिनमें ललितासखी प्रमुख थीं। तानसेन के गुरू स्वामी हरिदास जी को ललितासखी का पुनर्जन्म माना जाता है। लेकिन क्या आप श्रीजी राधारानी की इन अष्टसखियों के नाम जानते हैं! यदि नहीं, तो आज हम श्रीजी राधारानी की अष्टसखियों की जानकारी अपने पाठकों को देंगे। श्रीमदभागवत, भक्तमाल आदि ग्रंथों में इसका वर्णन मिलता है। पौराणिक ग्रंथों के अनुसार श्रीजी राधारानी की अष्टसखियों के नाम हैं-
1. ललिता 
2. विशाखा
3. चित्रा
4. इंदुलेखा
5. चंपकलता
6. रंगदेवी
7. तुंगविद्या
8. सुदेवी
राधारानी की इन आठ सखियों को ही "अष्टसखी" कहा जाता है। श्रीधाम वृंदावन में इन अष्टसखियों का मंदिर भी स्थित है।
 
-ज्योतिर्विद् पं. हेमंत रिछारिया
प्रारब्ध ज्योतिष परामर्श केंद्र 
सम्पर्क: [email protected]

 
 
ये भी पढ़ें
भगवान श्री विश्वकर्मा का पावन चालीसा