गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. एनआरआई
  3. खास खबर
Written By भाषा

मानवतावादी पुरस्कार की सूची में भारतीय का नाम

मानवतावादी पुरस्कार की सूची में भारतीय का नाम -
ह्यूस्टन। एक भारतीय मानवाधिकारवादी का नाम उत्तर-पश्चिमी अमेरिका के गोंजागा विश्वविद्यालय द्वारा अक्टूबर में दिए जाने वाले मानवतावादी पुरस्कार की अंतिम सूची में है। इस पुरस्कार में 10 लाख डॉलर की राशि दी जाएगी।

यह पुरस्कार ओपस प्राइज फाउंडेशन की ओर से दिया जाना है, जो कि धर्म आधारित मानवीय कार्यों को पहचान देती है।

गोंजागा के एक प्रोफेसर माइकल हरजोग ने कहा कि ओपस प्राइज फाउंडेशन कैथोलिक विश्वविद्यालयों के साथ साझेदारी करके ‘मुश्किल स्थानों पर बेहद मुश्किल काम करने वाले’ लोगों और संगठनों को पहचान देती है।

गोलापल्ली इसराइल वे भारतीय हैं, जिनका नाम इस पुरस्कार की अंतिम सूची में है। ये एक बैपटिस्ट पादरी हैं, जो तमिलनाडु में जनोदयम सामाजिक शिक्षा केंद्र चलाते हैं और दलित लोगों को शिक्षा एवं मानवाधिकार सेवाएं उपलब्ध करवाते हैं।

अंतिम सूची में जगह बनाने वाले अन्य लोगों में अमेरिका के जो मायर और सिस्टर टेरेसा फिट्ज्गेराल्ड हैं।

जो ने बैंकॉक के सबसे बड़े स्लम इलाके में ह्यूमन डेवलपमेंट फाउंडेशन मर्सी सेंटर की सह स्थापना की और सिस्टर टेरेसा न्यूयॉर्क में आवर चिल्ड्रेन की संस्थापक हैं। पुरस्कार विजेता की घोषणा 16 अक्टूबर को होगी।

ओपस प्राइज फाउंडेशन के कार्यकारी निदेशक डोन न्यूर्रियूथर ने कहा कि यह ओपस प्राइज फाउंडेशन का 11वां साल है और यह 10 लाख डॉलर का पुरस्कार देगी। (भाषा)