गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. एनआरआई
  3. एनआरआई साहित्य
Written By WD

एनआरआई कविता : देख मानव

डॉ. परमजीत ओबराय

एनआरआई कविता : देख मानव -
देख मानव
मन मस्तिष्क बूढ़े हो चले
अवस्था उनकी चरमराए
सदा लगाता तू इन्हें सोच में
दया न इन पर आए।
शरीर तो बूढ़ा होता दिखता
पर मन मस्तिष्क की
अवस्था का
ध्यान तुझे न आए।

जब लादेगा अनगिनत चिंताएं
रोगी होंगे तब ये
तब तू घबराए।

मनरूपी लगाम को खींचेगा
यदि तेज
इच्छाओं का महल न कहीं ढह जाए
यात्री आत्मा कहीं
शरीररूपी रथ से
उतर न जल्दी जाए।

बुद्धि सारथी है
शरीर रथ की
काम उसका सदा तू बढ़ाए
अध्ययन-चिंतन में लग तू सदा
क्रंदन उनका न सुन पाए।