गुरुवार, 28 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. एनआरआई
  4. »
  5. खास खबर
  6. ओबामा ने की व्यवसायी नेताओं से मुलाकात
Written By भाषा

ओबामा ने की व्यवसायी नेताओं से मुलाकात

Obama | ओबामा ने की व्यवसायी नेताओं से मुलाकात
WD
वॉशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने दो भारतीय अमेरिकियों समेत शीर्ष व्यावसायिक अधिकारियों के साथ व्यापक आव्रजन सुधारों पर मुलाकात की, ताकि ऐतिहासिक व्यापक आव्रजन सुधार विधेयक पर चर्चा की जा सके जिसका उद्देश्य करीब एक करोड़ 10 लाख अवैध प्रवासियों को नागरिकता देना है जिसमें करीब दो लाख 40 हजार भारतीय हैं।

व्हाइट हाउस के रूजवेल्ट कक्ष में सोमवार को अमेरिका के नौ शीर्ष मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) के इस छोटे से दल को संबोधित करते हुए ओबामा ने कहा कि अमेरिका की अर्थव्यवस्था में गति लाने में यह आव्रजन सुधार मदद करेगा।

दोनों भारतीय अमेरिकी सीईओ में एथन एलेन इंटीरियर्स इंक के चेयरमैन, अध्यक्ष और सीईओ फारुक कठवारी तथा फर्स्ट राकफोर्ड ग्रुप के संस्थापक सुनील पुरी शामिल थे।

इन असाधारण व्यावसायिक नेताओं का स्वागत करते हुए ओबामा ने कहा कि सभी व्यावसायिक नेताओं ने माना है कि आव्रजन ने किस हद तक विकास, विस्तार में योगदान दिया और नौकरियां सृजित कीं लेकिन उन्होंने यह भी माना कि हमारी वर्तमान आव्रजन नीति में कमियां आ गई हैं।

यदि विधेयक पर हस्ताक्षर होने के बाद कानून बन जाता है तो दो लाख 40 हजार भारतीयों समेत एक करोड़ 10 लाख अवैध प्रवासियों को नागरिकता मिल जाएगी। (भाषा)