शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. एनआरआई
  3. खास खबर
  4. अमेरिका करेगा दिवाली पर डाक टिकट जारी
Written By भाषा

अमेरिका करेगा दिवाली पर डाक टिकट जारी

अमेरिका करेगा दिवाली पर डाक टिकट जारी - अमेरिका करेगा दिवाली पर डाक टिकट जारी
वॉशिंगटन। पांच प्रभावशाली अमेरिकी सांसदों ने अमेरिका की प्रतिनिधि सभा में दिवाली के त्योहार पर अमेरिकी डाक सेवा द्वारा एक डाक टिकट जारी करने के प्रावधान वाला एक प्रस्ताव पेश किया है। न्यूयॉर्क से सासंद कैरालिन बी. मैलोनी द्वारा पेश इस प्रस्ताव का अनुमोदन सांसद माइक होंडा, अमी बेरा, तुलसी गैबार्ड और ग्रेस मेंग ने किया है।
 
मैलोनी ने कहा, ‘कई सारे अमेरिकी लोगों के लिए इस त्योहार का महत्व होने के बावजूद संयुक्त राज्य अमेरिका की डाक सेवा ने क्रिसमस, क्वांजा, हनुक्का और ईद जैसा धार्मिक और सांस्कृतिक त्योहारों की तरह दिवाली की पहचान करते हुए इस पर अभी तक डाक टिकट नहीं जारी किया है।’ 
 
उन्होंने कहा कि हमारा प्रस्ताव सदन की इस भावना को अभिव्यक्त करेगा कि नागरिक डाक टिकट सलाहकार समिति को दिवाली, जो कि कई अमेरिकियों के लिए एक आध्यात्मिक एवं सांस्कृतिक त्योहार है, की पहचान करते हुए इस पर एक डाक टिकट जारी करना चाहिए।
 
भारतीय अमेरिकी बेरा ने कहा कि एक महत्वपूर्ण त्योहार के रूप में दिवाली की पहचान करते हुए इस पर डाक टिकट काफी पहले ही जारी कर दिया जाना चाहिए था।




ऐसी और खबरें तुरंत पाने के लिए वेबदुनिया को फेसबुक https://www.facebook.com/webduniahindi पर लाइक और 
ट्विटर https://twitter.com/WebduniaHindi पर फॉलो करें।