शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. एनआरआई
  3. NRI न्यूज
  4. U.S. National Spelling Bee Contest
Written By

सीएनएन एंकर ने स्पेलिंग बी चैंपियन भारतीय-अमेरिकी का ‘मजाक’ बनाया

सीएनएन एंकर ने स्पेलिंग बी चैंपियन भारतीय-अमेरिकी का ‘मजाक’ बनाया - U.S. National Spelling Bee Contest
न्यूयॉर्क। सीएनएन की एक एंकर ने एक प्रतिष्ठित वर्तनी प्रतियोगि‍ता की विजेता भारतीय  मूल की लड़की के खिलाफ कथित तौर पर ‘नस्ली’ टिप्पणी की है।
 
सीएनएन के दो एंकरों क्रिस क्यूओमो और एलिसिन कैमरोटा कैलिफोर्निया की निवासी अनन्या विनय  का साक्षात्कार ले रहे थे। विनय ने पिछले सप्ताह प्रतिष्ठित ‘स्क्रिप्स नेशनल स्पेलिंग बी’ प्रतियोगिता में जीत हासिल की। 6ठी कक्षा की 12 वर्षीय छात्रा ने ‘मैरोकेन’ शब्द की सही  स्पेलिंग बताई और भारतीय मूल के समुदाय से इस प्रतियोगिता में जीत दर्ज करने वाली 13वीं विजेता बन गईं।
 
साक्षात्कार खत्म होने के बाद कैमरोटा ने विनय से कहा कि वे ‘कोवफेफे’ शब्द की स्पेलिंग  बताएं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में सोशल मीडिया में इस शब्द का इस्तेमाल किया  था। इस पर विनय ने शब्द को परिभाषित करने के लिए कहा और इस शब्द की उत्पत्ति  जानना चाहा। इस पर दोनों एंकरों ने ‘अस्पष्ट’ जवाब दिया। थोड़ी कोशिश करने के बाद  विनय ने इस शब्द की स्पेलिंग बताई।
 
इस पर कैमरोटा ने कहा कि यह एक बकवास शब्द है इसलिए हम निश्चिंत नहीं हैं कि क्या  इसकी उत्पत्ति उस संस्कृत से हुई है जिसका इस्तेमाल शायद आप करती रही हैं इसलिए मैं  नहीं जानती। 
 
एंकर की इस टिप्पणी को ‘नस्ली’ बताकर सोशल मीडिया पर आलोचना होने लगी। (भाषा)

 
ये भी पढ़ें
ट्रंप ने लंदन के मेयर सादिक खान को कोसा