गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. एनआरआई
  3. खास खबर
  4. Sahil Doshi
Written By
Last Modified: बुधवार, 22 अक्टूबर 2014 (15:56 IST)

भारतीय मूल के साहिल को युवा वैज्ञानिक का अवार्ड

भारतीय मूल के साहिल को युवा वैज्ञानिक का अवार्ड - Sahil Doshi
भारतीय मूल के अमेरिकी छात्र साहिल दोषी को अमेरिका में युवा वैज्ञानिक का पुरस्कार मिला है। 2014 डिस्कवरी एजुकेशन 3एम यंग साइंटिस्ट चैलेंज जीतने के लिए पिट्सबर्ग के रहने वाले साहिल का अंतिम दौर में नौ अन्य लोगों से मुकाबला था। 
 
इस पुरस्कार में 25 हजार डॉलर की इनामी राशि और कोस्टा रिका जैसे किसी स्थान की रोमांचक यात्रा करने को मिलती है। 8वीं क्लास के छात्र 14 वर्षीय साहिल को ‘अमेरिकाज टॉप यंग साइंटिस्ट’ (अमेरिका के शीर्ष युवा वैज्ञानिक) का यह पुरस्कार पर्यावरण के अनुकूल एक ऐसे डिवाइस को बनाने के लिए दिया गया है, जो घरों में इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई के दौरान कार्बन फुटप्रिंट में कटौती करता है।
 
डिस्कवरी एजुकेशन के अध्यक्ष एवं सीईओ बिल गुडविन ने कहा कि हमें 3एम के साथ साहिल और इस साल अंतिम चरण तक पहुंचे अन्य प्रतियोगियों को उनके इनोवेटिं सोच के लिए मुबारकबाद देते हुए खुशी हो रही है।