बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. एनआरआई
  3. NRI न्यूज
  4. Replica of Kheer Bhawani temple to be constructed in Atlanta
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , मंगलवार, 1 अगस्त 2017 (10:22 IST)

अटलांटा में बनाई जाएगी खीर भवानी मंदिर की प्रतिकृति

अटलांटा में बनाई जाएगी खीर भवानी मंदिर की प्रतिकृति - Replica of Kheer Bhawani temple to be constructed in Atlanta
वाशिंगटन। कश्मीर घाटी में स्थित खीर भवानी मंदिर की प्रतिकृति अटलांटा में तैयार की जाएगी। अमेरिका में यह अपनी तरह का पहला मंदिर होगा।
 
मीडिया को जारी एक विज्ञप्ति में बताया गया है कि कश्मीरी समुदाय के लोगों ने खीर भवानी मंदिर की प्रतिकृति के निर्माण के लिए 20,000 डॉलर की राशि जुटाई है। 
 
कश्मीर ओवरसीज एसोसिएशन (केओए) के वास्तुविद तेज कौल ने बताया कि खीर भवानी मंदिर की प्रतिकृति के डिजाइन एवं इसकी योजना पर काम जारी है। यह अटलांटा स्थित शिव मंदिर के 11.4 एकड़ परिसर में बनाया जाएगा।
 
कौल ने बताया कि कश्मीर में यह मंदिर सीप में रखे मोती की तरह चमकता है। यह संगमरमर के मंच पर बना है और अंदर प्रतिमाएं रखी हैं। मंदिर के मध्य में संगमरमर की छतरी भी है। अटलान्टा में बसे कश्मीरियों को उम्मीद है कि ऐसा ही भव्य मंदिर उनके यहां भी तैयार होगा।
 
मंदिर के निर्माण के लिए समुदाय ने एक चैरिटी रात्रि भोज के दौरान राशि एकत्र की। रात्रि भोज में सूफी गायक पंडित धनंजय कौल ने प्रस्तुति दी थी।
 
अटलांटा में भारत के उप वाणिज्य दूत डीवी सिंह भी इस मौके पर मौजूद थे। कश्मीरी समुदाय के नेता सुभाष राजदान ने इस मौके पर संक्षिप्त अभ्यावेदन दिया। (भाषा)
ये भी पढ़ें
फिट रहने के लिए ऐसे रखें उपवास, जानें 5 टिप्स