गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. एनआरआई
  3. खास खबर
  4. NRI News
Written By

कम्प्यूटर कोड मामले में भारतीय ने स्वीकार किया अपराध

कम्प्यूटर कोड मामले में भारतीय ने स्वीकार किया अपराध - NRI News
न्यूयॉर्क। 33 वर्षीय एक भारतीय आईटी प्रबंधक ने अपने पूर्व नियोक्ता के सर्वरों में नुकसान पहुंचाने वाला कम्प्यूटर कोड भेजने के मामले में अपना अपराध स्वीकार किया है। इस कम्प्यूटर कोड के कारण फर्म की बौद्धिक संपदा को 5000 डॉलर की कीमत का नुकसान हुआ।

न्याय विभाग की आपराधिक डिवीजन की असिस्टेंट अटॉर्नी जनरल लेस्ली आर कॉल्डवेल ने कहा कि न्यूजर्सी के निखिल निलेश शाह ने उत्तरी कैरोलाइना के ईस्टर्न डिस्ट्रिक्ट के अमेरिकी मजिस्ट्रेट जज रोबर्ट नंबर्स के सामने कम्प्यूटरों को नुकसान पहुंचाने वाला कम्प्यूटर कोड भेजने के मामले में अपना अपराध किया है।
 
शाह को इस वर्ष दिसंबर में सजा सुनाई जाएगी।
 
अभियोग के अनुसार शाह 2007 से 2012 के बीच उत्तर कैरोलिना स्थित एक कंपनी में सूचना प्रौद्योगिकी प्रबंधक थे जो कि मोबाइल एप्लीकेशंस के निर्माण के लिए मंच तैयार करती थी और इसके बाद उसने यह कंपनी छोड़कर एक अन्य प्रौद्योगिकी कंपनी में काम करना शुरू कर दिया।
 
इस मामले में अदालत के पेश तथ्यों के अनुसार शाह ने जून 2012 में अपनी पूर्ववर्ती कंपनी के कम्प्यूटर सर्वरों में कम्प्यूटर कोड भेजा जिससे कंपनी को 5000 डॉलर का नुकसान हुआ और कंपनी की काफी बौद्धिक संपदा नष्ट हो गई। (भाषा)