शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. एनआरआई
  3. खास खबर
  4. NRI News
Written By

धोखाधड़ी के आरोप में भारतीय समेत 3 लोग गिरफ्तार

धोखाधड़ी के आरोप में भारतीय समेत 3 लोग गिरफ्तार - NRI News
न्यूयॉर्क। समस्या में घिरे मकान मालिकों के साथ धोखाधड़ी करने और उनके मकान बेचकर लाखों डॉलर की कमाई करने वाले एक भारतीय समेत 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

मामले में राजेश मद्दीवार, मारियो अलवारेंजा तथा आमिर मेइरी को अमेरिकी मजिस्ट्रेट न्यायाधीश केविन फाक्स के समक्ष मैनहट्टन संघीय अदालत में पेश किया गया। तीनों पर धोखाधड़ी के आरोप हैं जिसके तहत 20 साल तक की सजा हो सकती है।
 
अमेरिकी एटॉर्नी प्रीत भरारा ने कहा कि इन लोगों ने समस्या में फंसे लोगों के साथ धोखाधड़ी की और कुछ मामलों में तरकीब लगाकर लोगों को मकान से महरूम किया। आरोप के अनुसार 2013 से ‍तीनों ने समस्या में फंसे मकान मालिकों के साथ धोखाधड़ी की।
 
इन लोगों ने गलत तरीके से मकान मालिकों (जिनमें से कुछ बुजुर्ग और बीमार थे) का प्रतिनिधित्व कर यह कहा कि वे उन्हें ऋण कम करने या वित्तीय संस्थानों द्वारा बकाए ऋण की वसूली के लिए मकान बेचे जाने से राहत दिलाने में मदद कर सकते हैं।
 
मदद के बजाए इन लोगों ने उन मकानों को रीयल एस्टेट कंपनी होमऑनर्स एसिसटेंस सर्विस आफ न्यूयॉर्क (एचएएसएनवाई) को बेच दी जिससे वे जुड़े थे। (भाषा)