गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. एनआरआई
  3. खास खबर
  4. Jaitley, Jawadekar in Baisakhi festival
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , रविवार, 19 अप्रैल 2015 (14:24 IST)

बैसाखी महोत्सव में शामिल हुए जेटली, जावड़ेकर

बैसाखी महोत्सव में शामिल हुए जेटली, जावड़ेकर - Jaitley, Jawadekar in Baisakhi festival
वाशिंगटन। वित्तमंत्री अरुण जेटली और पर्यावरण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर यहां स्थानीय भारतीय अमेरिकी समुदाय के लिए भारतीय दूतावास द्वारा आयोजित रंगारंग बैसाखी महोत्सव में शामिल हुए।

जेटली ने अमेरिका में भारतीय राजदूत के आवास के लॉन में भारतीय अमेरिकी समुदाय को अपने संबोधन में कहा कि आप भारत से दूर हैं लेकिन वह भावना आप यहां ले आए हैं।

वित्तमंत्री ने कहा कि फसल का पर्व होने के साथ-साथ बैसाखी एक महत्वपूर्ण दिन भी है, क्योंकि इस दिन खालसा पंथ की स्थापना हुई थी। उन्होंने कहा कि यह उत्सव देश के स्वतंत्रता आंदोलन के साथ भी संबद्ध है।

इस मौके पर जावड़ेकर ने लोगों को शुभकामनाएं दीं और कहा कि दुनियाभर के भारतीय दूतावास लोगों के साथ नेटवर्क बनाकर वास्तविक सांस्कृतिक कार्य कर रहे हैं।

मैरीलैंड के विदेश मंत्री जॉन बापनस्मिथ ने इस मौके पर मैरीलैंड से जारी एक घोषणापत्र भारतीय दूतावास के प्रभारी तरनजीत सिंह संधु को सौंपा। (भाषा)