मंगलवार, 19 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. शेयर बाजार
  4. »
  5. साप्ताहिक समीक्षा
  6. दलाल स्‍ट्रीट: मंदडियों को कब्‍जा न करने देने का प्रयास
Written By WD

दलाल स्‍ट्रीट: मंदडियों को कब्‍जा न करने देने का प्रयास

Share market weekly report | दलाल स्‍ट्रीट: मंदडियों को कब्‍जा न करने देने का प्रयास
कमल शर्मा

FILE
भारतीय शेयर बाजार में अब मिडकैप और स्‍मॉलकैप शेयरों में तूफान देखने को मिल सकता है। वेबदुनिया में पिछले सप्‍ताह लिखे कॉलम में यह बात सच ठहरी। दलाल स्‍ट्रीट के तेजडियों की कोशिश 29 दिसंबर से शुरू हो रहे तीन दिवसीय सप्‍ताह में मंदडियों को हावी न होने देने की है। दलाल स्‍ट्रीट में सोमवार को मोहर्रम का अवकाश है, जबकि 1 जनवरी को नए वर्ष की छुट्टी रहेगी। 31 दिसंबर गुरुवार को फ्यूचर एंड ऑप्‍शन की दिसंबर सिरीज का निपटान होगा जिससे तीन दिन के इस कारोबारी सप्‍ताह में अनपेक्षित उथल-पुथल देखने को मिल सकती है। ऐसे में निवेशकों को सलाह है कि साल की विदाई आंशिक मुनाफावसूली से जरुर करें।

चालू वर्ष में निफ्टी 2600 से 5200 और सेंसेक्‍स 8000 से 17000 पहुँच गया। शेयर बाजार की इस जोरदार चाल की उम्‍मीद ढेरों विश्‍लेषकों को नहीं थी। भारतीय कार्पोरेट जगत ने तीसरी तिमाही में 44 फीसदी अधिक यानी 48300 करोड़ रुपए अग्रिम कर के रुप में अदा किए हैं, जिससे पता चलता है कि कार्पोरेट जगत तीसरी तिमाही के नतीजे बेहतर घोषित करेगा। वित्तमंत्री ने आठ फीसदी के करीब विकास दर के रहने और आने वाले वर्षों में इसमें बढ़ोतरी के साथ आम बजट तक राहत पैकेज वापस न लेने की बात कही है, जिससे यह संकेत मिलता है कि बजट तक शेयर बाजार में मंदडियों का कब्‍जा मुश्किल है। लेकिन मार्च 2010 के बाद डॉलर मजबूत होकर 50 रुपए के करीब चला जाता है तो बाजार में मंदी की चाल देखने को मिल सकती है लेकिन इसका फायदा आईटी, टेक्‍सटाइल, पावर इक्विपमेंट, कैपिटल गुडस, ऑटो एवं फार्मा सैक्‍टर को होगा।

29 दिसंबर से शुरू हो रहे नए सप्‍ताह में बॉम्‍बे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्‍स 17799 से 16922 के बीच घूमता रहेगा। जबकि, नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 5333 से 5044 के बीच देखने को मिल सकता है।

तकनीकी विश्‍लेषक हितेंद्र वासुदेव का कहना है कि बीएसई सेंसेक्‍स पिछले सप्‍ताह 17360 अंक पर बंद हुआ है जबकि खासी तेजी के लिए इसका 17500 एवं 17750 के ऊपर जाना जरुरी है। पिछले सप्‍ताह सेंसेक्‍स ऊपर में 17414 अंक तक गया लेकिन यह 17500 के स्‍तर को तोड़ न सका। वे कहते हैं कि नए सप्‍ताह में सेंसेक्‍स के साप्‍ताहिक सपोर्ट स्‍तर 17117-16821-16577 हैं जबकि साप्‍ताहिक रेसीसटेंस 17656- 17750-18492 हैं। कुल मिलाकर 16577 का स्‍टॉप लॉस रखें और हर बढ़त पर मुनाफावसूली करते रहें। बीएसई स्‍मॉलकैप का सपोर्ट स्‍तर 7776 एवं मिडकैप का सपोर्ट स्‍तर 6375 है।

सूरत कॉमर्शियल सर्विसेज, सूरत के तकनीकी विश्‍लेषक गोपाल मोदी का कहना है कि नए सप्‍ताह के लिए आया साप्‍ताहिक मुख्‍य स्‍तर 17117 की तुलना में बंद स्‍तर 17360 ऊँचा है जो वाकई प्राथमिक रुझान तेजी का दिखाता है। पूरी संभावना है कि बाजार तेजी के गेप के साथ रहेगा। तेजी का कारोबार 17314 के नीचे बंद न हो तब तक जारी रखें। उछाल की संभावना 17535 से 17633 या अधिक से अधिक 17791 तक की दिखती है। 17314 का स्‍तर टूटने पर 17192 तक की गिरावट देखने को मिल सकती है। यहाँ 17192 का स्‍तर मुख्‍य स्‍टॉप लॉस के रुप में काम करेगा। इसके नीचे बंद होने पर 17042 से 16920 तक की गिरावट की संभावना खड़ी होगी। अगला सप्‍ताह साल का आखिरी सप्‍ताह होने के अलावा डेरीवेटिव्‍ज सेगमेंट का भी अंतिम सप्‍ताह है। ऐसे में बाजार में तेज घट-बढ़ देखने को मिल सकती है। सेंसेक्‍स 17043 से 17791 के बीच घूमता रह सकता है।

स्‍टॉक चार्ट कैपिटल सर्विसेज, इंदौर के तकनीकी विश्‍लेषक राजीव गुप्‍ता का कहना है कि 5178 पर स्थित निफ्टी ने 5185 के प्रतिरोध को ब्रेक कर दिया है और 5198 का टॉप बनाया है। 4925 और 4800 के समर्थन महत्‍वपूर्ण हैं और 4500 के नीचे बाजार खराब हो जाने की संभावना रहेगी। बढ़त जारी रहने पर यह ऊपर में 5230, 5290 और 5395 तक जा सकता है। बढ़त के बावजूद भी अगले सप्‍ताह में पुन: बाजार दिशाहीनता की स्थिति में रह सकता है और बाहरी बाजारों में भी यही स्थिति रहने की संभावना बन सकती है और ऊपरी स्‍तर पर पुन: मुनाफावसूली देखने में आ सकती है। चुनिंदा शेयरों में ही अच्‍छे कामकाज की संभावना रहेगी।

निवेशक इस सप्‍ताह हिन्डाल्‍को, फोर्टिस हैल्‍थकेयर, टीसीएस, देना बैंक, एनटीपीसी, जयश्री टी एंड इंडस्‍ट्रीज, शीपिंग कार्पोरेशन, प्राज इंडस्‍ट्रीज, प्रकाश इंडस्‍ट्रीज, कोहिनूर फूडस, एचडीआईएल, केआरबीएल, निट टेक्‍नालॉजीज, ग्‍लोडाइन, बिनानी इंडस्‍ट्रीज, रेमंड, मफतलाल इंडस्‍ट्रीज, जयप्रकाश पावर वेंचर्स के शेयरों पर ध्‍यान दे सकते हैं।

*यह लेखक की निजी राय है। किसी भी प्रकार की जोखिम की जवाबदारी वेबदुनिया की नहीं होगी।