गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By WD

मुझे मारना चाहती है एटीएस-पुरोहित

पुणे अदालत को लिखित शिकायत में लगाया आरोप

मुझे मारना चाहती है एटीएस-पुरोहित -
मालेगाँव बम धमाकों में गिरफ्तार कर्नल पुरोहित ने महाराष्ट्र एटीएस पर मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। उन्हें शुक्रवार को अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया।

पुरोहित को शुक्रवार को पुणे की अदालत में पेश किया गया। जज जीजी इटालेकर ने जब कर्नल पुरोहित से पूछा कि क्या पुलिस रिमांड में बिताए दो दिनों के बारे में उन्हें कोई शिकायत है तो कर्नल पुरोहित ने कहा उन्हें पुणे पुलिस नहीं, बल्कि एटीएस के बारे में शिकायत दर्ज करना है, जो मैं लिखित में देना चाहता हूँ।

बाद में उन्होंने लिखित शिकायत में कहा कि एटीएस ने उन्हें दिमागी और शारीरिक तौर पर काफी प्रताड़ित किया है। मुंबई एटीएस मुझसे जबरदस्ती इकबालिया बयान लिखवाना चाहती है। अगर मैंने ऐसा नहीं लिखा तो एनकाउंटर में मुझे मारने की धमकी दी है।

उल्लेखनीय है पुरोहित के वकील ने नासिक अदालत को बताया था कि हरियाणा पुलिस और सीबीआई ने उनके मुअक्कील को समझौता बम विस्फोट मामले में पूछताछ के लिए ले जाते वक्त मारने की धमकी दी थी। पुणे पुलिस ने कर्नल पुरोहित को रिवाल्वर का फर्जी लाइसेंस बनाने के मामले में कब्जे में लिया है।

दयानंद पांडे का नार्को टेस्ट : मालेगाँव बम विस्फोट मामले में गिरफ्तार दयानंद पांडे का शुक्रवार को बेंगलुरु में नार्को टेस्ट किया गया। सूत्रों के मुताबिक टेस्ट में एटीएस के हाथ कुछ नहीं लगा है। पांडे के लैपटॉप से भी एटीएस को कोई जानकारी नहीं मिलीइससे पहले पांडे को कड़ी सुरक्षा के बीच बेंगलुरु ले जाया गया, जहाँ चार घंटे उसका मनोवैज्ञानिक परीक्षण किया गया।