मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By WD

आम बजट 2010 : मुख्य बिंदु

आम बजट 2010 : मुख्य बिंदु -
वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी द्वारा पेश आम बजट की मुख्य बातें इस प्रकार हैं-

घोषणाएँ :
*नौ प्रतिशत विकास दर का लक्ष्य
*चालू वित्त वर्ष चुनौती भरा रहा
*स्वास्थ्य और शिक्षा पर रहेगा जोर
*सभी सेक्टरों में जल्द आएगा सुधार
*अर्थव्यवस्था अब बेहतर स्थिति में
*अप्रैल 2011 से जीएसटी लागू करेंगे
*विनिवेश से 25000 हजार करोड़ जुटाएँगे
*प्रोत्साहन पैकेज की समीक्षा जरूरी
*2011 से डायरेक्ट टैक्स कोड की कोशिश
*आसान टैक्स सिस्टम लाएँगे
*बुनियादी ढाँचे के विकास पर जोर
*मुद्रास्फीति में कमी के आसार
*सरकारी खर्च पर विचार की जरूरत
*एफडीआई को और आसान बनाया जाएगा
*एफडीआई से कागजी कार्रवाई कम होगी
*पीएसयू बेचकर 25 हजार करोड़ जुटाएँगे
*किरीट पारिख समिति पर अभी फैसला नहीं
*सरकारी बैंकों को 1200 करोड़ की मदद
*निर्यात को 2 फीसदी की रियायत जारी रहेगी
*नए निजी बैंकों को मिलेगी मंजूरी
*क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक मजबूत होंगे
*सड़कों के लिए 30 फीसदी बजट बढ़ाया
*हर रोज 20 किमी हाईवे बनेंगे
*रेलवे को 16752 करोड़ की मदद
*नए प्राइवेट बैंकों को लाइसेंस देगी सरकार

राहत पैकेज :
*समय पर लोन चुकाने पर 2 फीसदी की छूट
*होम लोन पर 1 फीसदी की सरकारी छूट
एक लाख साठ हजार तक कोई आयकर नहीं
*पाँच लाख तक दस फीसदी टैक्स
*पाँच से आठ लाख तक बीस प्रतिशत टैक्स
*आठ लाख से ज्यादा पर तीस फीसदी देना होगा टैक्स
*किसानों को मिलेगी सीधे सब्सिडी
*कृषि कर्ज चुकाने की मियाद बढ़ी
*किसानों को 375000 करोड़ का लोन
*नरेगा के लिए 40 हजार करोड़
*हर जिले में स्वास्थ्य सर्वे होगा
*ड्राफ्ट फूड सिक्युरिटी बिल लाएँगे
*ग्रामीण विकास के लिए 33600 करोड़
*बुंदेलखंड के लिए 1200 करोड़
भारत निर्माण के लिए 48000 करोड़
*इंदिरा आवास के लिए 10 हजार करोड़
*शहरी विकास के लिए 5400 करोड़
*राजीव आवास के लिए 1270 करोड़
*एफडीआई से कागजी कार्रवाई कम होगी

लाभ :
*सेज से 127 फीसदी निर्यात बढ़ा
*विनिवेश का बहुत फायदा हुआ
*जीडीपी की दर 6.1 फीसदी रही

• बजट 2009-10 : मुख्य बिन्दु
• बजट 2008-09 : मुख्‍य बिंदु
• बजट 2007-08 : ‍मुख्य बिंदु
• बजट 2006-07 : ‍मुख्य बिंदु
• बजट 2005-06 : ‍मुख्य बिंदु
• बजट 2004-05 : ‍मुख्य बिंदु
• बजट 2003-04 : ‍मुख्य बिंदु
• बजट 2002-03 : ‍मुख्य बिंदु