शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
  6. दिल्ली में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग
Written By भाषा

दिल्ली में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग

Emergency Landing in Delhi | दिल्ली में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग
दिल्ली से हैदराबाद जा रहे एयर इंडिया के विमान को तकनीकी खामी की आशंका के चलते आपातकालीन परिस्थितियों में यहाँ इंदिरा गाँधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतारना पड़ा।

विमान में 74 लोग सवार थे और पायलट को इसमें तकनीकी त्रुटि का संदेह था। हवाई अड्डे के सूत्रों ने बताया कि पायलट द्वारा हवाई यातायात नियंत्रण कक्ष (एटीसी) को तकनीकी खामी की सूचना दिए जाने के तत्काल बाद रनवे के पास दमकल गाड़ियाँ और एंबुलेंस तैनात कर दी गईं।

पायलट ने एटीसी को सूचना दी थी कि वह एयर बस ए-320 को उतारना चाहता है, क्योंकि कॉकपिट पैनल से हाइड्रोलिक व्यवस्था में तकनीकी खराबी का संकेत मिला है।

एयर लाइन के प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली-हैदराबाद-तिरुपति फ्लाइट नं. आईसी-942 पूर्वाह्न 11 बजकर 41 मिनट पर सामान्य और सुरक्षित तरीके से उतर गया। इसमें से 68 यात्रियों और चालक दल के छह सदस्यों को उतार लिया गया।

पैनल पर हाइड्रोलिक व्यवस्था में समस्या दिखने पर पायलट ने हैदराबाद जाने की बजाय दिल्ली लौटने का फैसला किया। हवा में 30 मिनट रहने के बाद विमान वापस लौट आया। एयरलाइन के अधिकारी ने कहा कि यात्रियों को उनके गंतव्य पर पहुँचाने के लिए दूसरे विमान का प्रबंध किया गया।