शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By वार्ता

सोनिया ने दिया तकनीकी शिक्षा पर जोर

सोनिया ने दिया तकनीकी शिक्षा पर जोर -
संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की अध्यक्ष सोनिया गाँधी ने ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले गरीबों के आर्थिक उत्थान के लिए उन्हें उच्च तकनीकी शिक्षा उपलब्ध कराने की जरूरत पर बल दिया है।

यहाँ गुरुवार को राजीव गाँधी ज्ञान प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय का औपचारिक उद्घाटन करने के बाद सोनिया ने छात्रों से कहा गरीबी और ग्रामीण पिछड़ापन उच्च तकनीकी शिक्षा के रास्ते में आड़े नहीं आने चाहिए।

उन्होंने कहा देश के विकास के लिए पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गाँधी का चिंतन देश के सर्वांगीण विकास के लिए ग्रामीण गरीबों को उच्च तकनीकी शिक्षा और ग्रामीण क्षेत्रों को सूचना प्रौद्योगिकी उपलब्ध कराने का था।

उन्होंने कहा केंद्र की कांग्रेसनीत संप्रग और राज्य सरकार की प्राथमिकता व्यावसायिक पाठ्यक्रम हैं। गत साढ़े चार सालों में राज्य में 14 विश्वविद्यालय स्थापित करने पर सोनिया ने राज्य सरकार की सराहना भी की।

विश्वविद्यालय प्रशासन से स्वयं सेवी समूहों की महिलाओं के लाभ के लिए विशेष पाठ्यक्रम शुरू करने एवं ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब छात्रों के स्कूल छोड़ने की संख्या में कमी लाने की दिशा में ठोस कदम उठाने की अपील की।