शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: रेसिन, विसकोन्सिन , गुरुवार, 1 जुलाई 2010 (10:09 IST)

अमेरिकी सेना पर अत्यधिक बोझ-ओबामा

अमेरिकी सेना पर अत्यधिक बोझ-ओबामा -
अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने कहा कि अफगानिस्तान और इराक में तैनात अमेरिकी सेना को भारी बोझ का सामना करना पड़ रहा है। सेना यहाँ के स्थानीय लोगों की सुविधा के लिए भी कई और कामों को अंजाम दे रही है जिनमें स्कूल बनाना और न्याय व्यवस्था को दुरूस्त रखना प्रमुख है।

ओबामा ने कहा कि मुख्य समस्या यह है कि अमेरिका की सेना जितना प्रयत्न कर रही है उतनी उसके पास नागरिक सहायता नहीं है।

ओबामा इस समस्या का हल ‘नागरिक अभियान दल’ बनाकर निकालना चाहते हैं। इस दल का मुख्य काम उन जगहों पर जा कर जाकर सड़क, पुल और स्कूलों का निर्माण करना होगा जिन स्थानों को अमेरिकी सेना सुरक्षित घोषित करेगी। (भाषा)