मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
  6. रावलपिंडी, लाहौर में आत्मघाती हमले, 37 मरे
Written By भाषा

रावलपिंडी, लाहौर में आत्मघाती हमले, 37 मरे

Blast in Rawalpindi | रावलपिंडी, लाहौर में आत्मघाती हमले, 37 मरे
WD
पाकिस्तान में आत्मघाती हमलावरों ने सोमवार को रावलपिंडी में पाकिस्तानी सेना के मुख्यालय के निकट एक व्यस्त वाणिज्यिक क्षेत्र में और लाहौर में एक पुलिस चौकी पर विस्फोट करके खुद को उड़ा लिया, जिनमें सैन्यकर्मियों समेत कम से कम 37 लोग मारे गए हैं और 60 अन्य घायल हो गए हैं।

ये हमले पाकिस्तान में किए जा रहे आतंकवादी हमलों की कड़ी में नए हैं और तालिबान द्वारा सेना के मुख्यालय पर एक महीने पहले किए गए हमले के बाद किए गए हैं।

रावलपिंडी में मोटरसाइकिल पर सवार हमलावर ने सेना के मुख्यालय से करीब एक किलोमीटर दूर एक सरकारी बैंक के बाहर खुद को विस्फोट करके उड़ा लिया, जिसमें 35 लोगों की मौत हो गई। इनमें अधिकतर पेंशनधारक और सेना के जवान हैं।

पुलिस ने कहा कि हमलावर उन लोगों के बीच घुस गया, जो अपनी पेंशन लेने के लिए आए थे। उसने खुद को विस्फोट में उड़ा लिया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोट इतना जोरदार था कि लोगों के शरीर के परखच्चे उड़कर आसपास की इमारतों में पहुँच गए। बचाव सेवा के अधिकारियों ने मरने वालों की संख्या 35 बताई है। वहीं, पुलिस ने बताया कि 45 घायलों को नजदीकी अस्पतालों में पहुँचाया गया है।

इस बीच, शाम को लाहौर के बाहरी हिस्से में दो आत्मघाती हमलावरों ने तब विस्फोट करके खुद को उड़ा लिया, जब पुलिसकर्मियों ने उनकी कार को रोका। इसमें कम से कम 15 लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने कहा कि हमले में दोनों हमलावरों के अलावा और किसी की जान नहीं गई है।