गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. करियर
  4. »
  5. समाचार
Written By ND

विवि के विभागों की फीस में परिवर्तन

आधों ने बढ़ाई, आधों ने कम की

विवि के विभागों की फीस में परिवर्तन -
देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के टीचिंग डिपार्टमेंट की फीस में बदलाव हुआ है। जहाँ कुछ सेल्फ फायनेंस डिपार्टमेंट की फीस में बढ़ोतरी हुई है वहीं कुछ विभाग फीस कम भी कर रहे हैं। अगले सत्र से प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों पर नई फीस लागू हो जाएगी।

बीते दिनों विवि ने सभी डिपार्टमेंट से फीस के बारे में प्रस्ताव माँगा था। कुछ सेल्फ फायनेंस विभागों ने जहाँ फीस बढ़ोतरी की माँग रखी थी वहीं कुछ डिपार्टमेंट ऐसे भी थे जिन्होंने फीस कम करने का प्रस्ताव सौंपा था। फीस के बारे में विभागों की ओर से आया यह प्रस्ताव तीन दिन पहले हुई विवि कार्यपरिषद की बैठक में रखा गया। कार्यपरिषद ने इसे मंजूरी प्रदान कर दी।

बढ़त दस प्रतिशत तक

बढ़ी हुई फीस का सामना आईआईपीएस, स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स और एमफिल की पढ़ाई कर रहे विद्यार्थियों को करना पड़ेगा। आईआईपीएस के विभिन्ना पाठ्यक्रमों में फीस वृद्धी का आँकड़ा दस प्रतिशत है। एमफिल की अवधि कम होने का असर फीस पर पढ़ा है। एमफिल में दो सेमेस्टर कम कर दिए गए हैं। इन दोनों सेमेस्टर की फीस का अंतर बचे सेमेस्टर में समायोजित कर फीस बढ़ा दी गई है। छठे वेतन आयोग का बोझ उठाने के लिए विभागों ने फीस वृद्धि का सहारा लिया है।

ग्रांट मिली तो कम हुई

11वीं पंचवर्षीय योजना में यूजीसी की मेहरबानी से विद्यार्थियों की जेब को राहत मिलेगी। स्कूल ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स, एवीआरसी जैसे वो तमाम डिपार्टमेंट जिन्हें यूजीसी से ग्रांट मिली है फीस कम कर रहे हैं। इलेक्ट्रॉनिक्स विभाग के हर कोर्स में फीस कम होगी। वहीं कुछ डिपार्टमेंट चुनिंदा कोर्स में 5 से 10 फीसद तक फीस कम करेंगे।