शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. समाचार
Written By वार्ता

नैनो का असर दोपहिया वाहनों की बिक्री पर

नैनो का असर दोपहिया वाहनों की बिक्री पर -
टाटा की नैनो बाजार में आने से दोपहिया वाहन उद्योग प्रभावित होने की बात कबूल करने के बावजूद होंडा मोटरसाइकिल और स्कूटर लिमिटेड का मानना है कि घरेलू बाजार में स्कूटरों की माँग मजबूत बनी रहेगी।

कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी शिंजी अयोमा ने कहा कि हम नैनो के असर से इनकार नहीं करते लेकिन इसके बावजूद घरेलू बाजार में स्कूटरों की माँग बनी रहेगी।

नैनो के 23 मार्च को लांच किए जाने के बाद से दोपहिया वाहन उद्योग के माथे पर शिकन साफ नजर आ रही है, हालाँकि मारुति से लेकर हीरो होंडा और बजाज स्कूटर सभी एक स्वर से इस बात से इनकार कर रहे हैं कि दोपहिया वाहनों और छोटी कारों की बिक्री पर इसका असर पड़ेगा।