बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. शेयर बाजार
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई , बुधवार, 23 अप्रैल 2014 (20:08 IST)

सेंसेक्स व निफ्टी नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर

सेंसेक्स व निफ्टी नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर -
FILE
मुंबई। बंबई शेयर बाजार के रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा और सेंसेक्स आज 118 अंक की बढ़त के साथ नई रिकॉर्ड ऊंचाई 22,876.54 अंक पर पहुंच गया। सतत पूंजी प्रवाह के बीच एलएंडटी, एचडीएफसी बैंक और भेल के शेयरों में लिवाली से बाजार में तेजी आई।

कारोबार के दौरान बंबई शेयर बाजार के सेंसेक्स ने अपना सर्वकालिक उच्च स्तर 22,912.52 अंक भी छुआ, लेकिन मुनाफावसूली का दौर चलने से यह नीचे आ गया।

इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 25.45 अंक या 0.37 फीसद की बढ़त के साथ 6,840.80 अंक के नए रिकॉर्डपर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी ने दिन का नया उच्चस्तर 6,861.60 अंक भी छुआ। यह लगातार तीसरा दिन है जबकि सेंसेक्स व निफ्टी न केवल रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुए, बल्कि कारोबार के दौरान दिन का रिकॉर्ड स्तर भी छुआ।

बोनान्जा पोर्टफोलियो की वरिष्ठ शोध विश्लेषक निधि सारस्वत ने कहा, ‘चुनाव नतीजे जल्द आने वाले हैं। तिमाही नतीजे आने शुरू हो गए हैं। ये घटनाक्रम आगामी दिनों में बाजार का रख तय कर सकते हैं।’ ब्रोकरों ने कहा कि मासिक निपटान की वजह से निवेशकों द्वारा बकाया सौदों को निपटाने से भी लिवाली को बल मिला। उन्होंने कहा कि विदेशी संस्थागत निवेशकों:एफआईआई: तथा खुदरा निवेशकोंकी लिवाली कंपनियों के बेहतर नतीजों की वजह से जारी है।

कारोबार के दौरान सेंसेक्स दिन के रिकॉर्ड स्तर 22,912.52 अंक को भी छू गया। अंत में यह 118.17 अंक या 0.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,876.54 अंक पर बंद हुआ।

एलएंडटी के शेयर में 2.48 प्रतिशत का उछाल आया। गेल इंडिया 1.48 प्रतिशत, भेल 1.42 प्रतिशत, टाटा स्टील 1.32 प्रतिशत, एमएंडएम 1.22 प्रतिशत, एक्सिस बैंक 1.18 प्रतिशत, भारती एयरटेल 1.13 प्रतिशत, एचडीएफसी बैंक 1.09 प्रतिशत, सनफार्मा 1.09 प्रतिशत तथा कोल इंडिया में 1.04 प्रतिशत का लाभ रहा।

रेलिगेयर सिक्योरिटीज के खुदरा वितरण अध्यक्ष जयंत मांगलिक ने कहा, ‘आयातकों की डॉलर लिवाली से रुपया कमजोर होकर 61 रुपए प्रति डॉलर पर आ गया। बैंकिंग व पूंजीगत सामान खंड के शेयरों में जहां डेढ़ प्रतिशत तक का लाभ रहा, वहीं रीयल्टी व बिजली कंपनियों के शेयरों में एक प्रतिशत का नुकसान रहा।’

विभिन्न वर्गों के सूचकांकों में पूंजीगत सामान वर्ग सूचकांक 1.49 प्रतिशत चढ़ा, बैंकेक्स में 1.12 प्रतिशत, स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में 0.44 प्रतिशत व एफएमसीजी में 0.41 प्रतिशत का लाभ रहा। इसके विपरीत रीयल्टी खंड का सूचकांक 1.28 प्रतिशत, उपभोक्ता सामान 0.88 प्रतिशत, बिजली 0.53 प्रतिशत व तेल एवं गैस 0.33 प्रतिशत लुढ़क गए। शेयर बाजारों के अस्थायी आंकड़ों के अनुसार एफआईआई ने कल 162.93 करोड़ रुपए का निवेश किया।

जिन कंपनियों के शेयरों में गिरावट आई उनमें एनटीपीसी 1.49 प्रतिशत, विप्रो 1.19 प्रतिशत, टाटा मोटर्स 0.84 प्रतिशत व हीरो मोटोकार्प 0.72 प्रतिशत लुढ़क गए।

एशियाई बाजारों में गिरावट रही। ताइवान, चीन, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर व हांगकांग के बाजार 0.19 से 0.97 प्रतिशत नीचे आ गए। वहीं जापान का निक्की 1.09 प्रतिशत चढ़ गया। शुरआती कारोबार में यूरोपीय बाजार भी नीचे चल रहे थे। मुंबई में 24 अप्रैल को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान होने पर बीएसई व एनएसई बंद रहेंगे। (भाषा)