मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
Written By भाषा
Last Updated :मुंबई , सोमवार, 1 सितम्बर 2014 (20:51 IST)

सेंसेक्स रिकॉर्ड स्तर पर, निफ्टी भी 8000 के पार

सेंसेक्स रिकॉर्ड स्तर पर, निफ्टी भी 8000 के पार -
FILE
मुंबई। अर्थव्यवस्था में सुधार से उत्साहित कोषों एवं निवेशकों की ओर से चुनिंदा शेयरों की खरीद बढ़ाए जाने से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार के शुरुआती कारोबार में 26,812.69 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया, जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी पहली बार 8,000 अंक के पार पहुंच गया।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि एशियाई बाजार में मिले जुले कारोबारी रख से भी घरेलू शेयर बाजार की धारणा में सुधार आया।

बंबई शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक बीएससी-30 इससे पहले 28 अगस्त को 26,674.38 अंक पर बंद हुआ था, जो आज के शुरुआती कारोबार में 174.58 अंक अथवा 0.65 फीसद बढ़कर 26,812.69 अंक के नए रिकॉर्ड स्तर पहुंच गया। पिछले छह सत्रों के दौरान सेंसेक्स में 323.96 अंक की बढ़ोतरी हुई है।

इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 भी आज के शुरुआती कारोबार में 64.30 अंक अथवा 0.80 फीसद बढ़कर 8,018.65 अंक पर पहुंच गया। इससे पहले 25 अगस्त को निफ्टी ने 7,968.25 अंक का स्तर छुआ था।

बाजार विश्लेषकों ने बताया कि अप्रैल जून तिमाही के दौरान अर्थव्यवस्था में सुधार से उत्साहित कोषों एवं निवेशकों की ओर से चुनिंदा शेयरों की खरीद बढ़ाए जाने से सूचकांक में तेजी आई। (भाषा)