शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. शेयर बाजार
  3. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: मुंबई , बुधवार, 27 अगस्त 2014 (18:53 IST)

सेंसेक्स, निफ्टी नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर

सेंसेक्स, निफ्टी नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर -
FILE
मुंबई। बंबई शेयर बाजार में बुधवार को लगातार पांचवें दिन तेजी का सिलसिला जारी रहा और सेंसेक्स 117.34 अंक की मजबूती के साथ नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया। यह लगातार तीसरा सत्र है जबकि सेंसेक्स ने बंद का रिकॉर्ड तोड़ा है।

यूरो क्षेत्र में नए प्रोत्साहनों, सकारात्मक एशियाई संकेतों तथा अमेरिकी अर्थव्यवस्था के आंकड़ों से बाजार में तेजी आई। ब्रोकरों ने कहा कि निवेशकों द्वारा मंगलवार को डेरिवेटिव अनुबंधों के मासिक निपटान से पहले पोर्टफोलियो में बदलाव के बीच विदेशी संस्थागत निवेशकों के प्रभाव से बाजार में लगभग सभी खंडों के शेयरों में लाभ रहा।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स कारोबार के दौरान दिन के उच्च स्तर 26,599.12 अंक पर पहुंचने के बाद अंत में 117.34 अंक या 0.44 प्रतिशत के लाभ के साथ नए रिकॉर्ड स्तर 26,560.15 अंक पर बंद हुआ। इससे पहले कल सेंसेक्स 26,442.81 अंक के रिकॉर्ड पर बंद हुआ था। पिछले पांच सत्रों में सेंसेक्स 246 अंक चढ़ चुका है।

इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 31.30 अंक या 0.40 प्रतिशत की बढ़त के साथ नए रिकॉर्ड 7,936.05 अंक पर पहुंच गया। 22 अगस्त को निफ्टी 7,913.20 अंक के रिकॉर्ड पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान इसने 7,946.85 अंक का उच्च स्तर भी छुआ। कल निफ्टी में 1.55 अंक की गिरावट आई थी।

बोनान्जा पोर्टफोलियो की वरिष्ठ अनुसंधान विश्लेषक निधि सारस्वत ने कहा, सकारात्मक वैश्विक संकेतों तथा यूरोपीय केंद्रीय बैंक से और मौद्रिक प्रोत्साहन की उम्मीद से बाजार को मजबूती मिली।

सब्सिडी के लिए उचित सुधारों की उम्मीद में तेल एवं गैस वर्ग के शेयरों में भी लाभ दर्ज हुआ। दिल्ली के एक शेयर ब्रोकर दीपक पाहवा ने कहा कि हालिया तेजी से संकेत मिलता है कि निफ्टी जल्द जादुई 8,000 के आंकड़े पर पहुंचने वाला है। (भाषा)