गुरुवार, 18 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
Written By WD

रंजीत भागना चाहता था विदेश

रंजीत भागना चाहता था विदेश -
FILE
रांची। रांची लव जेहाद केस में बड़ा खुलासा हुआ है। एसमाचाचैनअनुसारंजीत ऊर्फ रकीबुल ने यह कबूल किया है कि वह नमाज भी पढ़ता था। रंजीत के पास 6 मोबाइल मिले हैं। समाचार चैनल ने बताया कि रंजीत के करीबियों का कहना है कि उसने 2007 में ही इस्लाम कबूल कर लिया था। रांची कोर्ट ने रंजीत को और उसकी मां को 14 दिन के लिए जेल भेज दिया।


रंजीत ने यह भी स्वीकार किया कि वह अपनी मां के साथ दिल्ली से विदेश भागना चाहता था। रंजीत उर्फ रकीबुल के पास से कई सीम कार्ड भी बरामद हुए हैं। टीवी चैनल के अनुसार शूटर तारा शाहदेव मामले में आरोपी रंजीत कोहली उर्फ रकीबुल ने पूछताछ के दौरान यह माना कि उसने तारा को कई बार पीटा और उसे घर में रहने पर मजबूर किया।

मां से झगड़े पर रंजीत ने तारा से मारपीट की थी। सूत्रों के मुताबिक पुलिस रंजीत का नार्को टेस्ट करवा सकती है। दिल्ली से रांची अधिकारी की गाड़ी में गया था। पुलिस पूछताछ में रंजीत के नवंबर प्लान के बारे में भी पता चला है। पुलिस हवाला सेक्स रैकेट पर भी पुलिस रंजीत से पूछताछ कर रही है।

गौरतलब है कि रंजीत की मां मुस्लिम हैं और उसके पिता हिन्दू हैं। झारखंड पुलिस ने रंजीत को ट्रांजिट में ले रखा है। रांची सिटी एसपी बिरथरे ने बताया कि इस मामले में रंजीत ऊर्फ रकीबुल से पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि रांची में शूटर तारा सहदेव ने रंजीत ऊर्फ रकीबुल पर शादी के बाद मारपीट और धर्म परिवर्तन के आरोप लगाए हैं।