गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By WD

ये बनारस है...चाय की दुकान पर भाँग

बनारस से जयदीप कर्णिक

ये बनारस है...चाय की दुकान पर भाँग -
भांग तो अपने यहाँ इंदौर में भी मिलती है, लेकिन निश्चित सरकारी ठेकों पर। महाकाल की नगरी उज्जैन में भी भाँग बा-आसानी मिल जाती है। पर यहाँ बाबा काशी विश्वनाथ की नगरी में तो मामला गज़ब ही है। आपको चाय की दुकान पर भी भाँग आसानी से मिल जाएगी।
WD

पप्पू की अड़ी पर भी हमने देखा कि एक छोटे स्टील के डोंगे में ताज़ा भाँग पिसी हुई रखी है। जो भी भाँग माँगने आता उसी में से गोलियाँ बनाकर पत्ते पर रख कर उसे दे दी जाती। पास ही पान की दुकान भी है। क्या कहने- भंग का रंग जमा हो चकाचक, फिर लो पान चबाए.... ऐसा झटका लगे जिया में... पुनर्जनम हुई जाए... ख़ई के पान बनारस वाला...।