शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: पटना , शनिवार, 19 अप्रैल 2014 (18:04 IST)

माओवादी और हथियार तस्कर गिरफ्तार

माओवादी और हथियार तस्कर गिरफ्तार -
FILE
पटना। बिहार के बक्सर और खगड़िया जिलों में अलग-अलग स्थानों पर विशेष कार्यबल की टीम ने शनिवार को छापेमारी कर प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के विद्यांचल जोनल कमेटी के सचिव और एक हथियार तस्कर को धरदबोचा।

पुलिस महानिरीक्षक (अभियान) अमित कुमार ने बताया कि विशेष कार्यबल की टीम ने शनिवार को बक्सर जिला के सिकरौल थाना अंतर्गत परासा गंडा गांव में छापेमारी कर भाकपा माओवादी के विद्यांचल जोनल कमेटी के सचिव आजाद पासवान उर्फ बिहारीजी को लेवी के रूप में वसूले गए 63 हजार रुपए के साथ गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि आजाद के खिलाफ बक्सर जिला में 10 और रोहतास जिले में 5 आपराधिक मामले लंबित हैं जिसमें वह जमानत पर रिहा था तथा बक्सर जिला के औद्योगिक थाना और नावानगर के 2 अन्य मामलों में वांछित था।

अमित ने बताया कि विशेष कार्यबल की एक अन्य टीम ने खगड़िया जिला पुलिस बल के साथ मुफस्सिल थाना अंतर्गत मरकाही गांव में शनिवार को छापेमारी कर हत्या के एक मामले में वांछित तथा हथियार तस्कर मनोज यादव नामक को गिरफ्तार किया और उसके पास से एक पिस्तौल तथा 400 कारतूस बरामद किए हैं। (भाषा)