गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: मालदा , बुधवार, 20 अगस्त 2014 (12:15 IST)

जीवित रोगी को मृत घोषित कर दिया!

जीवित रोगी को मृत घोषित कर दिया! -
मालदा (पश्चिम बंगाल)। मालदा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में एक महिला रोगी को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया था, लेकिन मंगलवार को जब परिवार के सदस्य उसका शव लेने गए तो वह जीवित मिली।

अस्पताल सूत्रों ने बताया कि ममता सरकार (40) को मंगलवार देर रात महिला वार्ड में भर्ती कराया गया था। रात करीब ढाई बजे उसकी हालत खराब हो गई और उसकी देखभाल कर रहे चिकित्सक अमिनेश मंडल को न तो उसकी नब्ज चलती मिली न ही दिल की धड़कन।

उन्होंने बताया कि इसके बाद मंडल ने महिला को मृत घोषित कर दिया था। उसके परिवार के सदस्य उसका शव लेने पहुंचे तो उन्होंने उसके हाथ-पैर हिलते देखे।

सूत्रों ने बताया कि इसके बाद उसे सीसीयू यूनिट में ले जाया गया। अस्पताल के अधीक्षक एमए राशिद ने बताया कि लापरवाही बरतने को लेकर संबद्ध चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। (भाषा)