शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: राजमुंदरी , गुरुवार, 28 अगस्त 2014 (14:28 IST)

गणेशोत्सव के लिए 7.5 टन के ‘महालड्डू’

गणेशोत्सव के लिए 7.5 टन के ‘महालड्डू’ -
FILE
राजमुंदरी (आंध्रप्रदेश)। शुक्रवार को शुरू होने वाले दस दिवसीय गणेश उत्सव के लिए यहां मिठाई की दो दुकानों ने 7500 किलो और 5000 किलो के दो बड़े ‘महालड्डू’ तैयार किए हैं, जिन्हें काजू और बादाम के साथ सजाया गया है।

इन दो ‘लड्डुओं’ को समारोह के लिए शुक्रवार को आंध्रप्रदेश के विशाखापत्तनम और हैदराबाद के खरताबाद भेजा जाएगा।

मिठाई दुकान के प्रबंधक एस. वेंकटेश्वर राव उर्फ श्रीनू बाबू ने कहा कि श्री भक्तनजनेय स्वीट्स ने विशाखापत्तनम में गाजुवाका के विशाखा युवा संघ के पंडाल के लिए 7500 किलो का एक लड्डू तैयार किया है। इसे कल वहां भेजा जाएगा।

इस साल दुकान को 10 से 1200 किलो के वजन वाले 480 लड्डू बनाने के अन्य ऑर्डर भी मिले हैं। उन्होंने कहा कि हमें पूर्व और पश्चिमी गोदावरी जिलों विशाखापत्तनम, हैदराबाद और तेलंगाना एवं आंध्रप्रदेश के अन्य हिस्सों से ऑर्डर मिले हैं। उन्होंने कहा कि उनकी दुकानों ने बड़े लड्डू बनाने में कई रिकॉर्ड बनाए हैं।

सुरुचि स्वीट्स के मालिक पी. मल्लिकाजरुन राव ने कहा 5000 किलो का लड्डू आज एक ट्रॉली के जरिए हैदराबाद ले जाया जा रहा है। बाबू ने कहा कि हम आज शाम तक हैदराबाद पहुंच जाएंगे और वहां खरताबाद की गणेश उत्सव समिति को इसे सौंप देंगे।

खरताबाद में गणेश जी की 60 फुट ऊंची प्रतिमा स्थापित की गई है, जहां लाखों श्रद्धालु उनके दर्शन करने आते हैं और इस ‘महालड्डू’ को भी देख सकते हैं। लड्डू को गणेश जी की प्रतिमा के हाथ पर 29 अगस्त को पूजा के बाद रखा जाएगा। (भाषा)