शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
Written By भाषा
Last Modified: जम्मू , बुधवार, 27 अगस्त 2014 (20:16 IST)

क्षेत्रीय पार्टी भी नहीं है नेशनल कॉन्‍फ्रेंस : भाजपा

क्षेत्रीय पार्टी भी नहीं है नेशनल कॉन्‍फ्रेंस : भाजपा -
FILE
जम्मू। भाजपा ने जम्मू-कश्मीर में सत्ताधारी नेशनल कॉन्‍फ्रेंस (एनसी) के इस दावे को बुधवार को हास्यास्पद करार दिया कि वह पूरे राज्य का प्रतिनिधित्व करती है। भाजपा ने कहा कि जिस पार्टी को लोकसभा चुनावों में महज 11.1 फीसदी वोट मिले हों, वह ऐसा दावा कैसे कर सकती है।

भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष और सांसद जुगल किशोर शर्मा ने कहा कि नेशनल कॉन्‍फ्रेंस का यह दावा हास्यास्पद है कि वह राज्य के तीनों क्षेत्रों- जम्मू, कश्मीर और लद्दाख का प्रतिनिधित्व करती है।

शर्मा ने कहा, बड़ी अजीब बात है कि जिस पार्टी को लोकसभा चुनाव में कुल 11.1 फीसदी वोट मिले, वह ऐसे बड़े-बड़े दावे कर रही है। भाजपा नेता ने कहा कि पीडीपी और कांग्रेस की तरह ही नेशनल कॉन्‍फ्रेंस का भी जम्मू और लद्दाख क्षेत्र में जनाधार नहीं है और उसका जो भी थोड़ा-बहुत समर्थन का आधार है वह कश्मीर घाटी के कुछ इलाकों में है। उन्होंने कहा कि नेशनल कॉन्‍फ्रेंस तो क्षेत्रीय पार्टी भी नहीं है। (भाषा)