शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. खोज-खबर
  4. »
  5. रोचक-रोमांचक
Written By WD
Last Modified: मंगलवार, 8 अप्रैल 2014 (16:15 IST)

मधुमक्खी का काटना कहां सबसे ज्यादा तकलीफदेह?

मधुमक्खी का काटना कहां सबसे ज्यादा तकलीफदेह? -
PR
मधुमक्खी का शरीर के कौन से अंग पर काटने से सबसे ज्यादा तकलीफ होती है, इसे जानने के लिए एक वैज्ञानिक माइकल स्मिथ ने अपने शरीर को कई मधुमक्खियों से कटवाया और पाया कि एक मधुमक्खी के शरीर के तीन अंगों पर काटने से सर्वाधिक तकलीफ होती है। ये तीन स्थान हैं- नथुना, होंठ और लिंग।

माइकल का यह प्रयोग उस समय शुरू हुआ जब एक दिन एक मधुमक्खी उसके हाफ पेंट में घुस गई और उसने उसके अंडकोष पर काट लिया। पर उनके बारे में भी जान लें कि स्मिथ कॉर्नेल यूनिवर्सिटी में एक ग्रेजुएट छात्र हैं और वे मधु‍मक्‍खियों की उत्पति और उनके विकास पर अध्ययन कर रहे हैं, इसलिए मधुमक्‍खियों का उन्हें काटना उनके प्रयोग का एक हिस्सा होता है।

वे कहते हैं कि अगर आप शॉर्ट्‍स पहने हों और बी वर्क कर रहे हों तो एक मधुमक्खी आसानी से वहां पहुंच सकती है, लेकिन वास्तव में मुझे तब बहुत आश्चर्य हुआ कि मैं जितनी तकलीफ सोचता था, उतनी नहीं हुई। इस तरह काटने के बाद उनके दिमाग में विचार आया कि शरीर का वह कौन-सा अंग है, जहां मधुमक्खी के काटने से सबसे ज्यादा दर्द होता है।

कैसे किया दर्द का अनभुव... पढ़ें अगले पेज पर...


इससे पहले भी जस्टिन ‍स्मिथ ने स्टिंग पेन इंडेक्स- एक तालिका बनाई और तय किया कि शरीर के कौन से अंग पर मधुमक्‍खी के काटने से सबसे ज्यादा दर्द होता है। उन्होंने एक से 10 तक चिन्ह अंकित किए, लेकिन यह सूची एक निजी अनुभव की तरह साबित हुआ।

कहने का अर्थ है कि इसे सभी के लिए समान रूप से लागू होने वाले आंकड़ों के तौर पर इस्तेमाल नहीं किया जा सकता था इसलिए स्मिथ ने खुद अपने ही ऊपर अपने उपर प्रयोग करने का फैसला किया। उसने मधुमक्खियों को उनके पंखों से पकड़कर इकट्‍ठा किया और उनसे अपने शरीर पर पूरे एक मिनट तक कटवाया। हालांकि तकलीफ को मापा नहीं जा सकता है, लेकिन उन्होंने भी 1 से 10 अंकों तक की तालिका बनाई।

कहां होती है सबसे ज्यादा तकलीफ... पढ़ें अगले पेज पर....


स्मिथ के अनुसार जो सबसे कम तकलीफदेह स्थल साबित हुए वे थे सिर, उपरी हाथ और बीच की अंगुली का पहला पोर। इन सभी को उनकी तालिका में 2.3 का औसत मिला। वे कहते हैं कि तकलीफ होती है, लेकिन चली भी जाती है। लेकिन सबसे ज्यादा दुखद स्थल लिंग की डंडी (7.3), ऊपरी होंठ (8.7) और नथुना (9.0)।

इस लिहाज से मधुमक्खी के काटने पर सबसे ज्यादा तकलीफ नथुने में होती है। इसे सबसे ज्यादा असह्य पीड़ा कह सकते हैं। उनका कहना था कि अगर आप लिंग की डंडी और नथुने पर काटने की तुलना करें तो आप लिंग की डंडी पर काटना अधिक सहन कर सकते हैं, लेकिन आपको नथुने पर कटवाने की हिम्मत नहीं होगी। उन्होंने इसका असर आंखों पर भी करना चाहा, लेकिन उनके सलाहकार ने समझाया कि इस तरह के प्रयोग करने से वे अंधें भी हो सकते हैं। इस कारण से उन्हें यह विचार छोड़ना पड़ा।

नेशनल ज्याग्राफिक में प्रकाशित एक लेख के अनुसार हम ऐसा मानते हैं कि सबसे ज्यादा तकलीफ वहां होती होगी जहां त्वचा सबसे पतली होती है लेकिन वास्तव में ऐसा नहीं है। पतली त्वचा वाली बांह या सिर (स्कल) पर ज्यादा तकलीफ होती होगी, लेकिन हथेली की त्वचा मोटी होती है लेकिन इसके बावजूद यहां बांह या सिर की तुलना में अधिक दर्द हुआ। बीच की अंगुली की तुलना में ऊपरी होंठ पर ज्यादा तकलीफ हुई हालांकि दोनों ही स्थानों पर लगभग बराबरी के न्यूरोंस होते हैं।

(फोटो डेलीमेल से साभार)