शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Updated :नई दिल्ली , सोमवार, 1 सितम्बर 2014 (20:48 IST)

हैकरों के निशाने पर मोदी की वेबसाइट

हैकरों के निशाने पर मोदी की वेबसाइट -
FILE
नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी का पोर्टल और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की व्यक्तिगत वेबसाइट उन भारतीय साइटों में हैं जो हैकरों के सबसे ज्यादा निशाने पर हैं।

भाजपा के सूचना प्रौद्योगिकी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय प्रमुख अरविंद गुप्ता ने यहां हैकर सम्मेलन में कहा कि प्रधानमंत्री की व्यक्तिगत वेबसाइट (डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट नरेंद्रमोदी डाट इन) और हमारी पार्टी की वेबसाइट हैकरों के सबसे अधिक निशाने पर है।

गुप्ता ने कहा कि पार्टी की सूचना प्रौद्योगिकी प्रकोष्ठ के पास इससे निपटने के लिए पर्याप्त संसाधन हैं।

सरकारी आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2011 में 21,699, वर्ष 2012 में 27,605, वर्ष 2013 में 28,481 और 2014 में 9,174 भारतीय वेबसाइटों को दुनिया के विभिन्न हिस्सों में फैले हैकरों द्वारा हैक किया गया। (भाषा)