मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
Written By भाषा

सीसैट पर विवाद, छात्रों ने पकड़ा मैदान...(हाईलाइट्स)

सीसैट पर विवाद, छात्रों ने पकड़ा मैदान...(हाईलाइट्स) -
नई दिल्ली। उत्तर दिल्ली के बुराड़ी इलाके में गुरुवार रात सिविल सेवा परीक्षार्थियों और पुलिस के बीच झड़प हो गई जिसमें कुछ वाहनों को आग लगा दी गई तथा कम से कम 10 पुलिसकर्मी घायल हो गए। आज सुबह से हिंदी भाषी छात्रों ने सीसैट पर जमकर हंगामा किया। मामले से जुड़ी जानकारी की हाईलाइट्स...
PTI

* पुलिस ने अब तक 300 से अधिक छा‍त्रों को हिरासत में लिया।
* मुखर्जी नगर में छात्र के अपने ऊपर केरोसिन डाला, पुलिस ने छात्र को गिरफ्तार किया।
* संसद भवन के नजदीक पहुंचे छात्र।
* राज्यसभा में यूपीएससी विवाद पर सरकार का दिया जवाब-
* एडमिट कार्ड से फर्क नहीं पड़ता।
* एडमिट कार्ड यूपीएससी कैलेंडर के अनुसार जारी हुआ।
* कल एडमिट कार्ड जारी होने के बाद बड़ा विवाद।
* तीन रात वहां बैठकर अनशन तुड़वाने का प्रयास किया।
* कुछ विद्यार्थी अनशन पर थे, कड़ी मशक्कत के बाद उनका अनशन तुड़वाया गया।
* एक हफ्ते में समिति से जल्द मांगी रिपोर्ट।
* कार्मिक मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, 2010 में हुआ परीक्षा के पेटर्न में बदलाव।
* 2011 में लागू हुआ सीसैट।


* संसद भवन, उद्योग भवन और केंद्रीय सचिवालय मेट्रो स्टेशन बंद।
* पुलिस ने मेट्रो प्रशासन से तीन मेट्रो स्टेशन बंद करने को कहा।
* पुलिस का बयान, लगभग 100 छात्र गिरफ्तार।
* पुलिस ने बस में प्रदर्शनकारी छात्रों को पीटा।
* हंगामाई छात्रों पर पुलिस की सख्ती जारी।
* रेल भवन के पास छात्रों का हंगामा।
* पुलिस से छात्रों की झड़प, सैकड़ों छात्र गिरफ्तार।
* मार्च के लिए निकले छात्रों को पुलिस ने मुखर्जी नगर में रोका।
* संसद की ओर बढ़ा छात्रों का कारवां, पुलिस ने की संसद की घेराबंदी।
राज्यसभा में यूपीएससी विवाद पर चर्चा...
* बीएसपी ने कहा, सरकार छात्रों को मजबूर कर रही है।
* सपा ने कहा कि हिंदी और क्षेत्रीय भाषाओं के साथ भेदभाव किया जा रहा है।
* सपा ने सरकार से मामले पर तत्काल कदम उठाने का अनुरोध।
* कांग्रेस, जदयू, सपा ने किया लाठीचार्ज का विरोध।
* छात्रों पर लाठीचार्ज का मुद्दा भी उठा।
* परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी करने का विरोध।
* लोकसभा में भी यूपीएसी छात्रों में भेदभाव पर हंगामा।
* सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होते ही पहली बार 15 मिनट के लिए और बाद में 12 बजे तक के लिए सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी गई।
* प्रश्नकाल शुरू होने पर कांग्रेस, सपा, जनता दल यूनाइटेड, तृणमूल कांग्रेस और द्रमुक सदस्य अपनी-अपनी सीटों से उठकर जोर-जोर से बोलने लगे।
* सपा के नरेश अग्रवाल ने कहा कि मंत्री के आश्वासन के बावजूद अंग्रेजी भाषा की अनिवार्यता समाप्त किये बगैर यूपीएससी की परीक्षाएं आयोजित की जा रही है। इसके मद्देनजर प्रधानमंत्री या सदन के नेता को इस पर बयान देना चाहिए।
* हालांकि सभापति हामिद अंसारी ने कहा कि मंत्री इस पर दोपहर 12 बजे स्पष्टीकरण देंगे लेकिन सदस्यों पर इसका कोई असर नहीं हुआ।
* इसी दौरान भाजपा के मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा कि यह ऐसा विषय है जिस पर पूरा सदन एक है। सरकार भी इसको लेकर गंभीर है। लेकिन सदस्यों को दोपहर 12 बजे तक का इंतजार करना चाहिए तब मंत्री इस पर स्पष्टीकरण देंगे।
* नकवी के बयान पर कांग्रेस के साथ ही दूसरे दलों के सदस्य भी जोर जोर से बोलने लगे और सदन में स्थिति हंगामेदार हो गई।
* राज्यसभा में 12 बजे जवाब देंगे मंत्री।
* यूपीएससी मुद्दे पर विभिन्न विपक्षी दलों के हंगामे के कारण राज्यसभा की बैठक एक बार के स्थगन के बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित।
* संसद के दोनों सदनों में यूपीएससी विवाद पर हंगामा।
* मुखर्जी भवन से तक संसद तक छात्रों का मार्च शुरू।
* 11 बजे संसद मार्च करेंगे यूपीएससी के हिन्दी भाषी छात्र।
* यूपीएससी विवाद पर प्रधानमंत्री मोदी से मिले मंत्री जितेन्द्र सिंह।
* परीक्षा के प्रवेश कार्ड बांटने का विरोध।
* 24 अगस्त को है यूपीएससी की परीक्षा।
* पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को मुख्य सड़क से तितर बितर करने के लिए बल प्रयोग किया।
* पुलिस की एक जीप को आग लगा दी गई। इस घटना में कुछ बाइक और कारों के साथ ही एक रोडवेज बस आंशिक तौर पर जला दी गई।
* संयुक्त पुलिस आयुक्त संदीप गोयल के अनुसार, घटना रात करीब साढ़े आठ बजे उस समय हुई जब करीब 500 से 700 प्रदर्शनकारियों ने सिविल सेवा एप्टीट्यूड परीक्षा (सीसैट) समाप्त करने की मांग को लेकर मुख्य राजमार्ग बाईपास रोड बंद करने का प्रयास किया।
* गुरुवार को पटना विधान भवन की ओर प्रदर्शन के लिए जा रहे पटना विश्व विद्यालय के छात्रों पर पुलिस ने किया लाठीचार्ज।