मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 24 अप्रैल 2014 (14:03 IST)

लोकपाल पर सुप्रीम कोर्ट से क्या बोला केंद्र...

लोकपाल पर सुप्रीम कोर्ट से क्या बोला केंद्र... -
FILE
नई दिल्ली। केंद्र ने उच्चतम न्यायालय को गुरुवार को जानकारी दी कि वह लोकपाल के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति पर तत्काल कोई निर्णय नहीं लेगी।

केंद्र ने वस्तुत: इस ओर इशारा किया कि इस संबंध में निर्णय आम चुनावों के बाद बनने वाली नई सरकार पर छोड़ा जा सकता है।

सॉलिसिटर जनरल मोहन परासरन ने न्यायमूर्ति आरएम लोढ़ा की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष पेश होते हुए कहा कि सरकार लोकपाल की नियुक्ति पर कोई निर्णय लेने की योजना नहीं बना रही है जिसके बाद न्यायालय ने मामले की सुनवाई 5 मई तक के लिए स्थगित कर दी।

पीठ ने कहा कि सरकार ने न्यायालय को भरोसा दिलाया है कि 5 मई तक कोई निर्णय नहीं लिया जाएगा और सरकार के इस आश्वासन के बाद लोकपाल की नियुक्ति की प्रक्रिया को चुनौती देने वाली जनहित याचिका पर अंतरिम आदेश देने की कोई आवश्यकता नहीं है। (भाषा)