शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. राहुल ने सोनिया को नहीं बनने दिया पीएम
Written By WD

राहुल ने सोनिया को नहीं बनने दिया पीएम

राहुल ने सोनिया को नहीं बनने दिया पीएम - राहुल ने सोनिया को नहीं बनने दिया पीएम
नई दिल्ली। कभी गांधी परिवार के बेहद करीबी और फिर कांग्रेस से निष्कासित नटवर सिंह ने अगले महीने आने वाली अपनी किताब में कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं। नटवर सिंह के अनुसार 2004 में सोनिया गांधी के पीएम नहीं बनने की सबसे बड़ी वजह राहुल गांधी थे। कुछ ऐसे ही खुलासों को लेकर नटवर सिंह की आने वाली आत्मकथा 'वन लाइफ इज़ नॉट एनफ' काफी चर्चाओं में है।

 
FILE

नटवर सिंह ने न्यूज चैनल 'हेडलाइंस टुडे' को दिए साक्षात्कार में अपनी किताब के कुछ अंशों का खुलासा करते हुए बताया कि राहुल को डर था कि अगर उनकी मां सोनिया दादी इंदिरा गांधी और पिता राजीव गांधी की तरह प्रधानमंत्री बनीं तो उनकी हत्या कर दी जाएगी।

हालांकि कांग्रेस ने नटवर सिंह के दावों को खारिज किया है। पार्टी प्रवक्ता और वरिष्ठ वकील अभिषेक सिंघवी ने कहा कि टीवी पर उनका हालिया बयान राजनीति से प्रेरित प्रतीत होता है और इसका मकसद किताब की बिक्री के लिए प्रचार पाने का प्रयास है।

नटवर सिंह ने बताया कि राहुल गांधी ने अपनी मां सोनिया गांधी को सोचने के लिए 24 घंटों का समय दिया था। हालांकि राहुल बेटे के तौर पर अपना निर्णय पहले ही सुना चुके थे। आखिरकार सोनिया गांधी को भी राहुल की यह अपील माननी पड़ी।

 

अगले पन्ने पर... सोनिया गांधी की पहुंच सरकारी फाइलों तक...


साक्षात्कार में नटवर सिंह ने कहा है कि सोनिया गांधी की पहुंच सरकारी फाइलों तक थी। उन्होंने दावा किया कि कई मायनों में कांग्रेस पर सोनिया का नियंत्रण इंदिरा गांधी से भी ज्यादा था और वह राजीव गांधी से बेहतर है।

नटवर सिंह ने इंटरव्यू में बताया कि उन्हें इस बात की जानकारी थी। इसलिए प्रियंका गांधी उनसे मिली थीं और अनुरोध किया था कि वह राहुल गांधी के सोनिया गांधी को पीएम पद न स्वीकारने वाली बात को किताब से हटा दें। नटवर सिंह का दावा है कि राहुल और सोनिया गांधी ने भी उनसे ऐसा ही अनुरोध किया था।