बुधवार, 24 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. ''कोन्निचिव्वा''- मोदी ने जापानियों के दिलों को छुआ ''जापानी ट्वीट'' से
Written By WD

'कोन्निचिव्वा'- मोदी ने जापानियों के दिलों को छुआ 'जापानी ट्वीट' से

-शोभना जैन

Narendra Modi Japan Visit | ''कोन्निचिव्वा''- मोदी ने जापानियों के दिलों को छुआ ''जापानी ट्वीट'' से
FILE
नई दिल्ली। कोन्निचिव्वा, शब्द के जापानी अभिवादन के साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी महत्वपूर्ण जापान यात्रा से पहले गुरुवार को सीधे जापानी जनता के दिलो को छूते हुए जापानी भाषा में ट्‍वीट कर दोनों देशों के बीच आपसी प्रग़ाढ संबंधों की चर्चा करते हुए कहा कि वे अपनी इस जापान यात्रा को आपसी संबंधों को नए स्तर पर ले जाने तथा विभिन्न क्षेत्रों में आपसी सहयोग बढ़ाने के अवसर के रूप में देख रहे हैं। उन्होने कहा कि जापानी लोगों का नई-नई खोज करने का स्तर और उसे बेहद अचूक ढंग से करना प्रशंसनीय है। निश्चित तौर पर दोनों देश एक दूसरे से काफी कुछ सीख सकते हैं।

जापानी भाषा में अपने आठ ट्वीट संदेशों की श्रृंखला में मोदी ने कहा कि वह अपनी जापान यात्रा की उत्सुकता से प्रतीक्षा कर रहे हैं। इससे दोनों देशों के संबंध निश्चित तौर पर और बढ़ेंगे। भारत जापान संबंधों को 'समय की कसौटी पर खरा उतरने वाला' बताते हुए उन्होंने कहा कि हम दो बड़े प्रजातांत्रिक देश हैं, जो विश्व में शांति और समृद्धि को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

जापानी मे ट्वीट किए जाने पर प्रधानमंत्री ने कहा कि मुझे जापानी मित्रों ने सीधे जापानी जनता से जापानी में सीधे बातचीत करने का सुझाव दिया था, इनमें से एक ट्वीट उन्होंने सीधे जापान के प्रधानमंत्री शिंजे आबे को भी संबोधित किया है, जिसमें उन्होंने गुजरात के मुख्यमंत्री के नाते अपनी जापान यात्रा की जापानियों के साथ गर्मजोशी से भरी यादों की चर्चा की मोदी ने कहा कि वे उनके आतिथ्य तथा विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग की अपार संभावनाओं से बेहद प्रभावित हैं।
TWITTER

ट्वीट मे प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं विशेष रूप से प्रधानमंत्री आबे से मिलने को लेकर बेहद उत्साहित हूं, मैं उनके नेतृत्व का बहुत आदर करता हूं तथा पिछ्ली मुलाकातों में बने आपसी रिश्तों की कद्र करता हूं। प्रधानमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी इस ट्‍वीट को बाद में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने रिट्वीट किया। जापानी ट्वीट के साथ-साथ अंग्रेजी अनुवाद भी इस ट्वीट में दर्ज है।

ट्वीट में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि मेरी जापान यात्रा उपमहाद्वीप के बाहर मेरी पहली द्विपक्षीय यात्रा होगी। मैं जुलाई महीने की शुरुआत में जापान की यात्रा पर जाने वाला था, किंतु संसद सत्र के कारण मैं यात्रा पर नहीं जा सका। ट्वीट मे प्रधानमंत्री ने कहा कि वे टोक्यो और क्योटो की यात्रा करेंगे और छात्रों, राजनेताओं और कंपनी प्रमुखों समेत जापानी समाज के हर वर्ग से बातचीत करेंगे।

गौरतलब है कि मोदी की जापान यात्रा की तारीखों को आगे बढ़ाए जाने को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन मोदी ने भारत जापान संबंधों को 'खास' मानने का संकेत देते हुए अपनी जापान यात्रा को पूर्व घोषित कार्यक्रम को थोड़ा बदलते हुए निर्धारित यात्रा कार्यक्रम एक और दिन के लिए बढ़ा दिया है। सनद रहे प्रधानमंत्री 30 अगस्त से 3 सितंबर तक जापान यात्रा करने वाले हैं।

जानकारों के अनुसार इस दौरे मे जापान के साथ शांतिपूर्ण कार्यों के लिए परमाणु सहयोग करार बातचीत का एक अतिमहत्वपूर्ण बिंदु होगा, भारत चाहता है कि जल्द ही यह करार हो जाए। दोनों देशों के बीच इस मामले में आपसी सकारात्मक समझबूझ के चलते ऐसी उम्मीद है कि इस बार यह बातचीत निर्णायक प्रगति की दिशा में आगे बढ़ सकेगी। इसके अलावा दोनों देशों के बीच आधारभूत क्षेत्र व आर्थिक क्षेत्र में महत्वपूर्ण समझौते होने की भी उम्मीद है।