शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 25 अगस्त 2014 (20:07 IST)

चीन सावधान! अब सीमा पर 'आकाश' की नजर...

चीन सावधान! अब सीमा पर ''आकाश'' की नजर... -
PTI
नई दिल्ली। चीन की ओर से किसी भी तरह के हवाई हमलो के खतरों से बचाव के लिए देश की पूर्वोत्तर सीमा पर जमीन से हवा में मार करने में सक्षम अत्याधुनिक आकाश मिसाइलों की तैनाती की जाएगी। रक्षा मंत्रालय के सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि वायुसेना को इन मिसाइलों की आपूर्ति शुरू कर दी गई है।

सूत्रों के अनुसार पूर्वोत्तर में छह आकाश मिसाइलें तैनात की जाएंगी। ये मिसाइलें देश की वायुसीमा में घुसपैठ करने की गुस्ताखी करने वाले दुश्मन के किसी भी लड़ाकू विमानों, हेलीकाप्टरों या ड्रोन विमानों को चंद मिनटों में मार गिराने में सक्षम हैं। यह किसी भी तरह के मौसम में अपने लक्ष्यों को भेद सकती है।

भारतीय वायुसेना ने पूर्वोंत्तर सीमाओं की हिफाजत के लिए तेजपुर और चौबा में सुखोई 30 लड़ाकू विमानों को पहले ही तैनात कर रखा है।

डीआरडीओ की ओर से विकसित और रक्षा क्षेत्र के सार्वजनिक उपक्रम भारत डाइनेमिक्स की ओर से निर्मित इन मिसाइलों को बहुत पहले ही इस काम के लिए तैनात किया जाना था लेकिन लंबी चली नियामक प्रक्रिया के कारण इसमें देरी हुई। (वार्ता)