गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By WD

क्या संजय दत्त की सजा माफ हो जाएगी..?

-वेबदुनिया डेस्क

क्या संजय दत्त की सजा माफ हो जाएगी..? -
बॉलीवुड के अभिनेता संजय दत्त को गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने जैसे ही आर्म्स एक्ट में पांच साल की सजा सुनाई वैसे ही बॉलीवुड, राजनीतिक सहित विभिन्न वर्गों में उनके लिए सहानुभूति की लहर दौड़ पड़ी। इस बीच संकेत यह भी मिल रहे हैं कि उनकी सजा माफ हो सकती है।

FILE


काटजू ने महाराष्ट्र के राज्यपाल के शंकर नारायणन को चिट्ठी लिखकर संजू माफी देने की अपील की है, वहीं केन्द्रीय सूचना प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने जस्टिस मार्कंडेय काटजू से सुर मिलाते हुए कहा कि उनकी बात को गंभीरता से लिया जाना चाहिए। हालांकि सीधे कुछ बोलते हुए उन्होंने इतना ही कहा कि इस मामले को केन्द्र और राज्य सरकारों को संज्ञान लेना चाहिए।

दूसरी ओर वरिष्ठ वकील उज्जवल वकील ने सवाल उठाया कि एक खतरनाक अपराध के तहत उन्हें सजा हुई है, अत: क्या उनकी सजा माफ होनी चाहिए। आर्म्स एक्ट के तहत सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को फिल्म अभिनेता संजय दत्त को 5 साल की सजा सुनाई थी।

संजय दत्त के पक्ष में बोलते हुए कई लोगों ने दबी जुबान में ही सही लेकिन देश की शीर्ष अदालत के इस फैसले पर प्रश्न चिन्ह लगाए और कहा कि अदालत ने इस अभिनेता के खिलाफ कुछ अधिक कठोर निर्णय दिया।

कई लोगों ने ट्विटर पर अपनी भावनाएं प्रकट कीं। अभिनेता अरशद वारसी ने ट्वीट किया, यह बहुत कठोर निर्णय है। ‍निर्देशक-निर्माता करण जौहर ने कहा कि संजू पर आया फैसला सुनकर मैं वाकई हिल गया हूं। वह बेहतर व्यक्ति इस सजा के लायक नहीं है। मेरा दिल उसके साथ है।

ऐसे कई बयान संजय दत्त के पक्ष में आए, जिनमें सुप्रीम कोर्ट के निर्णय पर सवाल उठाए गए हैं, लेकिन क्या मुद्दे की जानकारी के बिना देश की शीर्ष अदालत पर यूं सवाल उठाना सही है? क्या सिर्फ इसलिए कि ये लोग संजय दत्त के करीब हैं, उन्हें ये अधिकार है कि संजय दत्त के जुर्म की गंभीरता को समझे बगैर ही सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर पब्लिक फोरम में अंगुली उठाएं? क्या इस बारे में इन लोगों ने कानून का पूरा पालन किया?

लेकिन इस जमात में प्रीतीश नंदी और प्रेस काउंसिल के अध्यक्ष मार्कंडेय काटजू जैसे लोग भी हैं। नंदी और काटजू ने अपने ज्ञान से संजय दत्त का भरपूर पक्ष भी लिया और सर्वोच्च न्यायलय के फैसले का सम्मान भी किया। काटजू महाराष्ट्र के राज्यपाल के शंकर नारायणन को चिट्ठी लिखकर फिल्म अभिनेता और मुंबई हमले के दोषी संजय दत्त को माफी देने की अपील की है।

काटजू ने संविधान की धारा 161 का हवाला देते हुए संजय को माफी की अपील की है और यही संजू का पक्ष लेने का सही तरीका भी है। काटजू वास्तव में संजय के सच्चे हितेशी हैं, जिन्होंने संजय का पक्ष सही जगह और सही लोगों के सामने रखा है।

दूसरी तरफ प्रीतीश नंदी हैं, जिन्होंने संजय दत्त पर बेहद संतुलित बयान दिया है। नंदी ने संजय दत्त के प्रति हमदर्दी तो जताई, लेकिन साथ ही कहा कि उन्होंने गलती की थी। लेकिन सवाल यह है कि क्या संजय दत्त को सिर्फ इसलिए माफ कर दिया जाना चाहिए कि वे अभिनेता हैं?

कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला ने कहा है कि संजय दत्त की सजा पर विचार होना चाहिए। हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि इस मामले में न्यायपालिका ही फैसला कर सकती है। मेरी सहानुभूति उनके साथ है। वहीं समाजवादी पार्टी के नेता नरेश अग्रवाल ने भी अपील की है कि संजय दत्त को को विशेष केस में लेकर उनकी सजा पर विचार करना चाहिए। ताकि संजय दत्त कुछ कर सकें।