गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 14 दिसंबर 2012 (14:36 IST)

क्या इस सत्र में आएगा लोकपाल विधेयक?

क्या इस सत्र में आएगा लोकपाल विधेयक? -
FILE
भाजपा ने शुक्रवार को राज्यसभा में लोकपाल विधेयक को सदन में नहीं लाए जाने का मुद्दा उठाते हुए कहा कि शीतकालीन सत्र खत्म होने में अब महज चार दिन रह गए हैं और सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि वह इसे कब लेकर आ रही है।

भाजपा के रविशंकर प्रसाद ने प्रश्नकाल खत्म होने के बाद यह मुद्दा उठाते हुए कहा कि सरकार को यह बताना चाहिए कि वह लोकपाल विधेयक कब ला रही है।
उन्होंने कहा कि शीतकालीन सत्र खत्म होने में महज चार दिन रह गए हैं और सदन को यह बताया जाना चाहिए कि यह विधेयक कब लाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि इस विधेयक पर अब प्रवर समिति ने भी अपनी रिपोर्ट दे दी है। इसलिए यह विधेयक सदन में लाया जाना चाहिए।

प्रसाद ने कहा कि लोकपाल विधेयक पर पूरे देश में काफी लंबा आंदोलन चला है। इसलिए पूरा देश और यह सदन जानना चाहता है कि सरकार इसे लाने में विलंब क्यों कर रही है।

भाजपा के शांताकुमार, नजमा हेपतुल्ला एवं अन्य सदस्यों ने उनकी इस मांग का समर्थन किया।

इस पर संसदीय कार्य राज्य मंत्री राजीव शुक्ला ने कहा कि लोकपाल विधेयक को लोकसभा में पहले ही मंजूरी मिल चुकी है लेकिन राज्यसभा में यह विपक्ष के कारण पारित नहीं हो पाया।

उन्होंने कहा कि सरकार लोकपाल विधेयक पर प्रवर समिति की रिपोर्ट का अध्ययन कर रही है। सरकार भी चाहती है कि यह विधेयक जल्द से जल्द पारित हो। (भाषा)