मंगलवार, 23 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
Written By अरविन्द शुक्ला

काशी की तस्वीर बदलेगी-अमित शाह

काशी की तस्वीर बदलेगी-अमित शाह -
FILE
वाराणसी। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने बुधवार को नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में जनसम्पर्क कार्यालय का उद्‌घाटन किया। पार्टी कार्यकर्ताओं व स्थानीय जनता को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि काशी की जनता को विश्वास दिलाते हैं कि कुछ दिनों के भीतर ही काशी की तस्वीर बदलेगी और यह प्रदेश का आदर्श शहर बनेगा।

शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्यालय रवींद्रपुरी में खुलने के बाद लोग उन तक अपनी बात आसानी से पहुंचा सकेंगे। राष्‍ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि काशी की जनता की समस्याओं के समाधान के लिए यह कार्यालय जनता और प्रधानमंत्री के बीच सेतु का काम करेगा। आने वाले दिनों में यहां बदलाव शुरू हो जाएंगे।

उन्होंने कहा कि कुछ समय पहले काशी के प्रतिनिधि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने दिल्ली गए थे। उन्होंने ही मोदी के सामने काशी के विकास का खाका पेश किया था। उनके सुझावों पर भी अमल किया जाएगा और काशी के ज्ञान प्रवाह को और अधिक बढ़ाया जाएगा।

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि विश्वभर के लोग काशी में गंगा आरती और बाबा भोलेनाथ का दर्शन करने आते हैं। काशी की जनता ने मोदी को जिताकर जो विश्वास जाहिर किया है वह पूरा होगा। भाजपा अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार बुधवार को वाराणसी पहुंचने पर शाह का भव्य स्वागत किया गया कार्यालय का उद्‌घाटन करते समय उनके साथ के पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्‍टर लक्ष्मीकांत वाजपेयी व प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल भी मौजूद थे।

इससे पूर्व शाह का बाबतपुर हवाईअड्डे पर उतरने के साथ ही कार्यकर्ताओं ने हर-हर महादेव के उद्‌घोष से स्वागत किया। क्षेत्रीय अध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य के नेतृत्व में भाजपा अध्यक्ष का बाबतपुर हवाईअड्डे से लेकर कचहरी तक जगह-जगह स्वागत किया गया।