गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
Written By भाषा

आयकरदाताओं के लिए जरूरी खबर

आयकरदाताओं के लिए जरूरी खबर -
FILE
नई दिल्ली। आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए करदाताओं को उनके मोबाइल फोन नंबर और व्यक्तिगत ई-मेल आईडी मांगने के बाद आयकर विभाग ने अब उनसे विभाग की आधिकारिक ई-मेल आईडी को अपनी ‘सुरक्षित सूची’ में शामिल करने का अनुरोध किया है।

विभाग ने यह अनुरोध इसलिए किया है ताकि विभाग के ई-मेल करदाताओं के स्पैम या जंक फोल्डर में न जाएं। एक वरिष्ठ आयकर अधिकारी ने कहा कि करदाताओं को केवल इतना करना है कि उन्हें आयकर विभाग की ई-मेल आईडी को मेलबॉक्स में सुरक्षित सूची में डालना है।

इससे जैसे ही वह विभाग के पोर्टल पर अपने ई-मेल व मोबाइल नंबर सत्यापित करेगा, कम्प्यूटर प्रणाली उसे प्रक्रिया पूरी करने के लिए एक पिन भेजेगा। यदि यह पिन गलती से स्पैम या जंक बॉक्स में चला गया तो अमुक व्यक्ति को यह पिन ढूंढने में मुश्किल आएगी। (भाषा)