शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. राष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , मंगलवार, 12 नवंबर 2013 (17:24 IST)

'थिंक इंडिया' का आयोजन 22 को

''थिंक इंडिया'' का आयोजन 22 को -
PR
नई दिल्ली। विविध उत्पादों से युक्त बाज़ार दिन-प्रतिदिन वैश्विक होता जा रहा है। उत्पाद संबंधी जानकारी को विविध माध्यमों से तेज़ी से विभिन्न वर्गों तक पहुंचाने के लिए उसका बहुभाषी होना आवश्यक है, क्योंकि भाषा ही वह बाधा है, जो उत्पाद को ग्राहकों से दूर रखती है। इस बाधा को दूर करने में भाषा संबंधी सेवाएँ और तकनीक प्रदान करने वाली कंपनियां काफी हद तक सहायक हो सकती हैं।

इसी विषय को लेकर ग्लोबलाइज़ेशन एंड लोकलाइज़ेशन एसोसिएशन (GALA) के तत्वावधान में एकदिवसीय 'थिंक इंडिया' का आयोजन नई दिल्ली में 22 नवंबर को किया जा रहा है। वेबदुनिया इस कार्यक्रम का सह-प्रायोजक होगा। इसमें भारतीय भाषाविद और भाषा तकनीक के जानकार वैश्विक होते बाजार में कंपनी के लिए उपभोक्ता तक आसानी से उत्पाद पहुँचाने के बारे में अपने विचार रखेंगे।


कार्यक्रम में कुल छह सत्र होंगे। सेमीनार में मुख्य वक्ता अशोक के चावला- चीफ़ साइंटिस्ट, सीएसआईआर-एनआईएससीएआईआर, शिवकुमार डी- भूतपूर्व सीनियर वाइस प्रेसीडेंट, नोकिया इंडिया एंड एमईए, डॉ. अनिल धींगरा- प्रोफ़ेसर ऑफ स्पेनिश स्टडीज, जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, मानवेंद गुप्ता- ट्रांसलेशन एक्सपर्ट, सैप इंडिया लैब्स प्राइवेट लिमिटेड, तनुश्री गुप्ता - जनरल मैनेजर, ब्रह्मम नेट सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, विजयलक्ष्मी हेगड़े - डायरेक्टर ऑफ़ रिसर्च ऑपरेशन, कॉमन सेंस एडवाइजरी, पंकज जोशी - इंटरनेशनल प्रोग्राम मैनेजर, एडोब सिस्टम इंक, जयदीप कर्णिक- हेड, कंटेंट एंड लोकलाइज़ेशन, वेबदुनिया, सुनील कुलकर्णी- प्रेसीडेंट, फिडेल टेक्नोलॉजी, स्वर्ण लता- डायरेक्टर एंड हेड, टीडीआईएल प्रोग्राम, डीईआईटी, सुधीन एम - प्रेसीडेंट, क्रिस्टल ह्यूज लिमिटेड, मंजूषा नायर- चीफ़ प्रोडक्ट एक्सपर्ट, सैप लैब्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड, संदीप नुलकर - चेयरमैन एंड मैनेजिंग डायरेक्टर, बीआईटीएस प्राइवेट लिमिटेड, बिराज रथ - सीईओ, ब्रह्मम नेट सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड, मुकेश शर्मा - सीईओ, क्यूए इंफ़ोटेक, डॉ. आरएमके सिन्हा - डीन एंड प्रोफ़ेसर ऑफ़ कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, जेएसएस एकेडमी ऑफ़ टेक्नीकल एजुकेशन नोयडा, डॉ. ओम विकास - सीनियर डायरेक्टर, मिनिस्ट्री ऑफ़ कम्युनिकेशन एंड इन्फ़ॉर्मेशन टेक्नोलॉजी होंगे।