शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. नरेन्द्र मोदी
  3. नरेन्द्र मोदी
  4. Narendra Modi visit to America
Written By
Last Modified: शनिवार, 27 सितम्बर 2014 (12:04 IST)

न्यूयॉर्क के मेयर से क्या बोले मोदी

न्यूयॉर्क के मेयर से क्या बोले मोदी - Narendra Modi visit to America
न्यूयॉर्क। शहरी क्षेत्रों के कायाकल्प की अपनी प्रिय परियोजना को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न्यूयॉर्क के मेयर बिल डे ब्लासियो से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने बड़े शहरों से जुड़े मुद्दों, खासकर आतंक के खतरों, पुलिस व्यवस्था, सार्वजनिक आवास और ‘कुंभ के मेले’ जैसे समारोहों में भीड़ प्रबंधन पर चर्चा की।

प्रधानमंत्री के अमेरिका पहुंचने के बाद यह उनकी पहली आधिकारिक मुलाकात थी। इस मुलाकात का मकसद इस बात को भी समझना था कि 9:11 के आतंकी हमलों के बाद न्यूयॉर्क की पुलिस ने किस तरह से शहर का कायाकल्प किया जहां इन हमलों में 3000 से ज्यादा लोग मारे गए थे और शहर की प्रमुख पहचान विश्व व्यापार केंद्र (वर्ल्ड ट्रेड सेंटर) के दो टावर ध्वस्त हो गए थे ।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सईद अकबरूद्दीन ने बताया कि प्रधानमंत्री यह समझना चाहते थे कि उन्हें (मेयर को) किन समस्याओं का सामना करना पड़ता है क्योंकि वे (प्रधानमंत्री) हमारे शहरी इलाकों के कायाकल्प के लिए भी बेहद उत्सुक हैं। प्रवक्ता ने आगे कहा कि बड़े शहरों और कुंभ के मेले जैसे बड़े आयोजनों में भीड़ के प्रबंधन पर भी चर्चा की गई ताकि न्यूयॉर्क शहर की सरकार द्वारा अपनाई गई पद्धतियों को समझा जा सके। उन्होंने कहा कि चर्चाओं का मुख्य फोकस सार्वजनिक आवास से जुड़े मुद्दों पर रहा। न्यूयॉर्क शहर दस सालों में लगभग 5 लाख मकान बनाने की योजना बना रहा है।

इस बैठक में न्यूयॉर्क में जीवन की गुणवत्ता सुधारने के लिए उठाए गए कदमों से जुड़े मुद्दों पर भी गौर किया गया और इस संदर्भ में दोनों ही देशों के धूम्रपान-रोधी कानूनों का भी जिक्र आया। अकबरुद्दीन ने कहा कि प्रधानमंत्री 9-11 हमलों के बाद शहर में सुरक्षा के लिए उठाए गए कदमों को समझने के लिए भी बेहद उत्सुक थे। ‘‘इस मुद्दे पर विस्तार से चर्चा हुई। इस संदर्भ में उन्होंने आतंक के खतरों के रूप में बड़े शहरों के सामने मौजूद साझे खतरों पर भी चर्चा की।’’ उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस बात पर भी चर्चा की कि न्यूयॉर्क सिटी भारत के शहरों को भारी भीड़ संभालने में किस तरह से मदद कर सकता है। (भाषा)