बुधवार, 17 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. नरेन्द्र मोदी
  3. नरेन्द्र मोदी
  4. Narendra Modi US visit
Written By
Last Updated : शनिवार, 26 मई 2018 (15:57 IST)

अमेरिका का 'नमक' नहीं खाएंगे नरेन्द्र मोदी...

अमेरिका का 'नमक' नहीं खाएंगे नरेन्द्र मोदी... - Narendra Modi US visit
नई दिल्ली। भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमेरिका का 'नमक' नहीं खाएंगे। चौंकिए मत, मोदी अमेरिका से नाराज नहीं है। लेकिन, यह संयोग जरूर है कि मोदी अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान न तो अमेरिका का नमक खाएंगे और न ही अन्न।
 
उल्लेखनीय है कि भारत और अंतरराष्ट्रीय स्तर के कुछ तथाकथित संगठनों और नेताओं की मुहिम के चलते अमेरिका मोदी को वीजा देने से इनकार करता रहा है। मगर अब वही अमेरिका पलक-पांवड़े बिछाकर मोदी के स्वागत के लिए आतुर है। हालांकि पहले अमेरिका यह कहता रहा है कि मोदी वीजा के लिए आवेदन करें, हम विचार करेंगे, लेकिन मोदी ने एक बार भी अमेरिकी वीजा के लिए आवेदन नहीं किया। 
 
मोदी का पांच दिवसीय अमेरिकी दौरा आगामी शुक्रवार से शुरू हो रहा है और इस पर पूरी दुनिया की निगाहें टिकी हैं। एक अंग्रेजी अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी दौरे के दौरान नवरात्रि होने की वजह से नरेंद्र मोदी उपवास पर रहेंगे और कुछ भी नहीं खाएंगे। विदित हो कि प्रधानमंत्री प्रतिवर्ष सिर्फ पानी पीकर और फलाहर करके समूचे नौ दिन का उपवास रखते हैं। 
 
नरेंद्र मोदी पिछले 35 साल से नवरात्रि के दौरान उपवास रखते आ रहे हैं। करीब एक दशक तक अमेरिकी वीजा पाने से वंचित रहे मोदी का जब अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा 29 सितंबर की शाम निजी भोज में स्वागत करेंगे, तो उम्मीद से कहीं आगे तक रिश्ते प्रगाढ़ होने की उम्‍मीद है। बताया जा रहा है कि व्हाइट हाउस में प्राइवेट डिनर और अमेरिका में भारतीय राजदूत की ओर से दिए जाने वाले स्वागत के लिए व्यंजन-सूची (मैन्‍यू) तैयार है। 
 
प्रधानमंत्री मोदी 26 से 30 सितंबर तक अमेरिकी दौरे पर रहेंगे और इस दौरान उनकी बराक ओबामा से दो बार मुलाकात होगी। आगामी 29-30 सितंबर को व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा से मुलाकात करेंगे। इस दौरान दोनों नेता आर्थिक विकास सहित विभिन्न द्विपक्षीय और रणनीतिक मुद्दों पर चर्चा करेंगे।