गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. नरेन्द्र मोदी
  3. नरेन्द्र मोदी
  4. narendra modi foreign trips
Written By

इन तारीखों को नरेन्द्र मोदी नहीं रहे भारत में

इन तारीखों को नरेन्द्र मोदी नहीं रहे भारत में - narendra modi foreign trips
मोदी की सरकार को मई में एक साल पूरा होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस एक वर्ष के कार्यकाल में विदेश यात्राएं भी कीं। इन विदेश यात्राओं को लेकर विपक्ष ने उन पर निशाना भी साधा। जानते हैं कौनसी तारीख को मोदी ने किस देश की यात्रा की। 
1- 15 और 16 जून को भूटान की यात्रा।
2- 1 जुलाई, 2014 को ब्राजील की यात्रा 
3- 3-4 अगस्त को नेपाल की यात्रा 
4-30 अगस्त से 3 सितम्बर की जापान यात्रा
5- 26 से 30 सितम्बर की 5 दिवसीय अमेरिका यात्रा। 
 27 सितम्बर को संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाषण
 28 सितम्बर को मेडिसन स्क्वायर में  
 30 सितम्बर को बराक ओबामा से भेंट वार्ता
पूर्वी एशियाई शिखर सम्मेलन में नवम्बर 2014 में म्यांमार की यात्रा।
जी 20 शिखर सम्मेलन में भाग लेने के लिए ऑस्ट्रेलिया और फिजी की यात्रा।
ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में मोदी का भाषण। यह यात्रा 16 से 18 नवंबर, 2014 के दौरान हुई।  
26-27 नवंबर को दक्षेस सम्मेलन के लिए नेपाल की यात्रा। 
13-14 मार्च को श्रीलंका दौरे पर रहे।
नरेंद्र मोदी श्रीलंका, मॉरीशस और सेशेल्स की पांच दिवसीय यात्रा पर गए।
9 अप्रैल, 2015 से 'मेक इन इंडिया' के लिए निवेश आमंत्रित करने के मकसद से फ्रांस, जर्मनी और कनाडा का नौ दिवसीय दौरा किया।