शुक्रवार, 29 मार्च 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. नरेन्द्र मोदी
  3. नरेन्द्र मोदी
  4. Narendra Modi, America
Written By
Last Modified: मंगलवार, 23 सितम्बर 2014 (15:02 IST)

मोदी की अमेरिका यात्रा पर क्या कहते हैं अमेरिकी विचारक

मोदी की अमेरिका यात्रा पर क्या कहते हैं अमेरिकी विचारक - Narendra Modi, America
वाशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की यात्रा को भारत-अमेरिका संबंधों से जुड़े अहम मुद्दों पर आगे बढ़ने के अवसर के रूप में रेखांकित करते हुए एक शीर्ष अमेरिकी विचारक ने कहा है कि दोनों देशों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि यह एकबारगी का प्रयास बनने की बजाए एक-दूसरे के बारे में ‘नए सिरे से ध्यान’ देने की शुरुआत हो।

सेंटर फॉर ए न्यू अमेरिकन सिक्योरिटी के अध्यक्ष रिचर्ड फोंटेन ने कहा कि एक बार यात्रा की धूमधाम और समारोह समाप्त होने के बाद दोनों देशों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि यह एकबारगी का प्रयास बनने की बजाए ऐसे संबंधों पर नए सिरे से ध्यान देने की शुरुआत हो जिसके लिए सतत सजग रहने की जरूरत है।

फोंटेन ने ‘सिजिंग द मोदी मोमेंट : रिएनर्जाइजिंग यूएस इंडिया टाइज आन द इव ऑफ द प्राइम मिनिस्टर विजिट’ शीषर्क से नई नीतिगत पहल से जुड़े वक्तव्य में कई ठोस सुझाव दिए जिसमें द्विपक्षीय निवेश संधि वार्ता को पूरा करना और कारोबार उदारीकरण वार्ता पर जोर देना शामिल है। (भाषा)