मंगलवार, 16 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. नरेन्द्र मोदी
  3. नरेन्द्र मोदी
  4. Narendra Modi
Written By
Last Modified: मैनहट्‍टन , रविवार, 28 सितम्बर 2014 (23:31 IST)

'चायवाला' कहते ही लोग सम्मान में खड़े हुए

'चायवाला' कहते ही लोग सम्मान में खड़े हुए - Narendra Modi
मैनहट्‍टन। 'मैं एक चाय बेचने वाला हूं और चाय बेचते-बेचते ही यहां तक आया हूं।' यह बात रविवार को जब खचाखच भरे मैडिसन स्क्वेयर गार्डन पर भारत के प्रधानमंत्री ने कही, तब स्टेडियम में जमा हजारों लोग खड़े हो गए और उनके सम्मान में तालियां बजाते हुए नजर आए। 
दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का प्रधानमंत्री इतने बड़े मंच पर भी कितनी सादगी से पेश आता है, यह पूरी दुनिया ने देखा और यह भी देखा कि उनकी सादगी को किस तरह सलाम किया जाता है। मोदी ने कहा कि मैं चाय बेचते-बेचते यहां आया हूं। मैं बहुत ही छोटा और सामान्य इंसान हूं। मैं छोटा हूं इसलिए मेरा मन भी छोटे-छोटे काम करने में, छोटे-छोटे लोगों के लिए काम करने में लगता है। 
 
भारत में जब लोकसभा चुनाव हुए थे, तब मोदी अपनी सभाओं में भी चायवाले का जिक्र किया करते थे और आज जब देश के प्रधानमंत्री हैं, तब भी अपने बचपन के पेशे को किसी से छुपाते नहीं हैं। यही कारण है कि मैडिसन स्क्वेयर गार्डन पर रविवार को उन्होंने इसका जिक्र छेड़ा तो सभी लोग उनकी इस सादगी पर उनके सम्मान में स्वत: ही खड़े हो गए। इस तरह का सम्मान शायद ही दुनिया के किसी राजनेता को इतने बड़े मंच से मिला हो... (वेबदुनिया न्यूज)