गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. नरेन्द्र मोदी
  3. नरेन्द्र मोदी
  4. Modi in Newyork
Written By
Last Modified: न्यूयॉर्क , रविवार, 28 सितम्बर 2014 (09:09 IST)

मोदी ने इस तरह जीता अमेरिकी युवाओं का दिल...

मोदी ने इस तरह जीता अमेरिकी युवाओं का दिल... - Modi in Newyork
न्यूयॉर्क। अमेरिकी यात्रा के दौरान न्यूयॉर्क के ऐतिहासिक सेंट्रल पार्क में लोगों से पहली बार रूबरू हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों से गरीबी दूर करने के साथ ही लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं, शुद्ध जल और स्वच्छता मुहैया कराने के लिए समन्वित प्रयास करने का आह्वान किया। 
 
गरीबी उन्मूलन की दिशा में सक्रिय वेबवाइट नेटवर्क ग्लोबल सिटिजन फेस्टिवल द्वारा आयोजित कार्यक्रम में मंच पर आते ही मोदी ने अंग्रजी भाषा में लोगों से पूछा 'हाव आर यू डूइंग इन न्यूयार्क'। यह नेटवर्क टीकाकरण, शिक्षा और स्वच्छता सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए भी प्रयासरत है। 
 
सात मिनट के अपने संबोधन में प्रधानमंत्री ने संस्कृत के श्लोक के जरिए 'विश्व शांति' का आह्वान किया। उन्होंने लोगों को हिंदी में नमस्ते किया और कहा कि मुझे बंद कमरे की बजाय खुले में आपलोगों से मिलकर काफी खुशी है। उनका यह शो टेलीविजन, स्मार्टफोन, टैबलेट और लैपटाप के माध्यम से भी देखा गया।
 
उन्होंने कहा कि आज का युवा गरीबी और पर्याप्त स्वच्छता नहीं मिलने जैसी समस्याओं का सामना कर रहा है, जिसका उन पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। उनके 'मैं आपको सलाम करता हूं.. कहते ही वहां इकट्टी भीड़ में मोदी-मोदी के नारे गूंजने लगे। उन्होंने कहा कि उन्हें आप पर आपके परिवार और दोस्तों पर गर्व है। 
 
मोदी ने कहा कि भारत में आठ करोड़ युवा लोगों को स्वच्छ पानी और स्वच्छता उपलब्ध कराने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं और अब उन्हें इसका इंतजार हैं कि आप लोग इस कार्य में कब भागीदार बनते हैं। उन्होंने कहा कि भगवान आपकी रक्षा करे और समाज को बेहतर दिशा में ले जानें के लिए शक्ति प्रदान करे। (वार्ता)