शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. लोकसभा चुनाव 2014
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 30 अप्रैल 2014 (17:51 IST)

महिला आयोग का रामदेव को नोटिस

महिला आयोग का रामदेव को नोटिस -
FILE
नई दिल्ली। राष्ट्रीय महिला आयोग (एनसीडब्ल्यू) ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ ‘हनीमून टिप्पणी’ को लेकर बाबा रामदेव को नोटिस जारी किया है। रामदेव की इस टिप्पणी को लेकर एक बड़ा विवाद शुरू हो गया था।

मीडिया की खबरों पर स्वत: संज्ञान लेते हुए आयोग ने रामदेव को सोमवार को एक नोटिस भेजा और 3 दिनों के अंदर उनसे अपनी टिप्पणी को लेकर स्पष्टीकरण देने को कहा है।

आयोग की अध्यक्ष ममता शर्मा ने कहा कि उनकी टिप्पणी से दलित महिलाओं की गरिमा एवं भावना आहत होती है तथा वह काफी निंदनीय है। अगर योग गुरु जवाब नहीं देते हैं तो आयोग उन्हें समन करेगा।

उन्होंने कहा कि ऐसी टिप्पणियां करना और उसके बाद माफी मांगना आजकल फैशन बन गया है। माफी मांगना निदान नहीं हो सकता।

रामदेव ने हाल ही में लखनऊ में एक कार्यक्रम में टिप्पणी की थी कि ‘वे (राहुल) हनीमून और पिकनिक के लिए दलितों के घर जाते हैं...।'

उनकी टिप्पणी से विवाद शुरू हो गया और कांग्रेस तथा कई दलित कार्यकर्ताओं ने इसकी तीखी आलोचना की। बाद में रामदेव ने माफी मांग ली और कहा कि उनकी बात का गलत अर्थ लगाया गया। (भाषा)