• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. लोकसभा चुनाव 2014
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 5 मई 2014 (23:36 IST)

मोदी के मंच पर भगवान राम की तस्वीर

कांग्रेस ने की मोदी पर कार्रवाई की मांग

लोकसभा चुनाव 2014
FILE
नई दिल्ली। नरेंद्र मोदी पर अपने चुनाव प्रचार में धर्म का इस्तेमाल करने का आरोप लगाते हुए कांग्रेस ने सोमवार को चुनाव आयोग से भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार और पार्टी के कुछ अन्य नेताओं के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने और भाजपा की मान्यता खत्म करने की मांग की।

कांग्रेस का आरोप है कि मोदी ने आज फैजाबाद में अपनी रैली के दौरान मंच की पृष्ठभूमि में भगवान राम की तस्वीर लगा रखी थी। कांग्रेस ने बांग्लादेशी प्रवासियों के मुद्दे पर मोदी के बयान का मुद्दा भी उठाया।

एक अलग शिकायत में कांग्रेस ने राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में भाजपा और आम आदमी पार्टी (आप) के कार्यकर्ताओं पर आपत्तिजनक एवं दुर्भावनापूर्ण बुकलेट बांटे जाने का आरोप लगाया और कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) विश्व हिंदू परिषद (विहिप) और बजरंग दल के कार्यकर्ता चुनावों को अस्थिर करने की कोशिश कर रहे हैं। पार्टी ने चुनाव आयोग से ऐसे कदम उठाने की मांग की, जिससे ऐसी घटनाएं दोहराई न जा सकें।

फैजाबाद में मोदी की रैली के कुछ ही घंटे बाद अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने चुनाव आयोग का रुख कर आरोप लगाया कि भाजपा नेता द्वारा मंच पर भगवान राम की तस्वीर का इस्तेमाल करना और अयोध्या के लोगों से कांग्रेस को सबक सिखाने की अपील करना आदर्श चुनाव आचार संहिता का सरासर उल्लंघन है। (भाषा)