• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. लोकसभा चुनाव 2014
  4. »
  5. समाचार
Written By भाषा
Last Modified: श्रीनगर , मंगलवार, 6 मई 2014 (11:42 IST)

मतदान केंद्र पर फेंका पेट्रोल बम

लोकसभा चुनाव
श्रीनगर। कश्मीर की बारामुला लोकसभा सीट के रफियाबाद इलाके में बुधवार को होने जा रहे मतदान के लिए एक सरकारी स्कूल में मतदान केंद्र स्थापित किया गया है और आज वहां अज्ञात व्यक्तियों ने एक पेट्रोल बम फेंका।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि बारामुला जिले के रफियाबाद इलाके में वाटरगाम स्थित शासकीय बालिका विद्यालय में एक पेट्रोल बम फेंका गया जिससे इमारत को कुछ क्षति पहुंची। उन्होंने बताया कि यह घटना आज सुबह हुई। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।

प्रवक्ता के अनुसार, पेट्रोल बम जिस जगह पर गिरा, वहां से कुछ ही दूरी पर मतदान केंद्र है। बारामुला लोकसभा सीट के लिए मतदान मंगलवार को होगा। (भाषा)